विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई। मध्य प्रदेश के सेठानी घाट के पुराने वीडियो को कुछ लोग अब गुजरात के मल्हार घाट का बताकर वायरल कर रहे हैं।
नई दिल्ली (Vishvas News)। फेसबुक और यूट्यूब पर नर्मदा नदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स इसे गुजरात के मल्हार घाट का बताकर वायरल कर रहे हैं। वीडियो में सीढि़यों से बहते हुए पानी को घाट से होते हुए नर्मदा में मिलते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि मध्य प्रदेश के होशंगाबाद स्थित सेठानी घाट के एक पुराने वीडियो को कुछ लोग अब गुजरात का समझकर वायरल कर रहे हैं। हमारी पड़ताल गुजरात के नाम से वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई।
फेसबुक यूजर Our padra ने 24 अगस्त को एक वीडियो को अपलोड करते हुए उसे गुजरात के वडोदरा का बताते हुए दावा किया : ‘Malhar Ghat at Chanod #Vadodara’
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देख सकते हैं। वीडियो को फेसबुक, ट्विटर के अलावा यूट्यूब पर भी वायरल किया जा रहा है।
वायरल वीडियो की जांच शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले इसे InVID टूल में अपलोड किया। इसके बाद इसके कई ग्रैब निकाल कर गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। एक साल पुराने वीडियो हमें शेयर चैट और यूट्यूब पर मिले।
29 जून 2019 को अपलोड शेयरचैट पर हमें सबसे पुराना वीडियो मिला। इसे राज तिवारी के अकाउंट से अपलोड किया गया था। कैप्शन के अनुसार, वीडियो मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के सेठानी घाट का निकला। पूरे वीडियो को आप यहां देख सकते हैं।
यूट्यूब पर भी हमें अब वायरल हो रहा वीडियो मिला। सबसे पुराना वीडियो हमें पिछले साल का मिला। इसे प्रकाश बर्दे नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इसे 3 अगस्त 2019 को अपलोड किया गया। वीडियो को सेठानी घाट का बताया गया। पूरा वीडियो आप यहां देख सकते हैं।
गूगल मैप पर जब हमने सेठानी घाट अंग्रेजी में लिखकर सर्च किया तो हमें वहां की कई अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें मिलीं। हमें एक तस्वीर में दीवार पर नमामि देवी नर्मदे लिखा हुआ नजर आया। दीवार की बनावट भी गुजरात के नाम पर वायरल वीडियो जैसी ही थी। मतलब साफ था कि सेठानी घाट के वीडियो को कुछ लोग मल्हार घाट का समझकर वायरल कर रहे हैं।
वायरल वीडियो की ऑनलाइन जांच के बाद हम होशंगाबाद में संपर्क किया। एसडीएम आदित्य रिछारिया ने बताया कि वायरल हो रहा यह वीडियो होशंगाबाद के सेठानीघाट का है। पुराना वीडियो है।
पड़ताल के अंतिम चरण में हमने उस यूजर की जांच करने का निर्णय लिया, जिसने मध्य प्रदेश के वीडियो को गुजरात का बताकर वायरल किया। हमें पता चला कि फेसबुक पेज Our Padara को नौ नवंबर 2019 को बनाया गया। इसे 2900 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई। मध्य प्रदेश के सेठानी घाट के पुराने वीडियो को कुछ लोग अब गुजरात के मल्हार घाट का बताकर वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।