हैदराबाद में निकाली गई शोभा यात्रा के नाम से वायरल पोस्ट विश्वास न्यूज की जांच में गलत साबित हुई। जिस वीडियो को हैदराबाद का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह ग्रेटर नोएडा में जुलाई 2023 में निकाली गई शोभायात्रा की है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। 28 जनवरी 2024 को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह की 100वी जयंती पर एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में खासी भीड़ देखने को मिली थी। इस बीच एक भरी भीड़ के वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इसी समारोह का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो 26 जनवरी को नवी मुंबई में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जुटे प्रदर्शनकारियों का है।
इंस्टाग्राम यूजर ‘kshatriya_rathod_rajput_com’ ने 28 जनवरी 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में #delhi #delhijunction #delhirailwaystation #kshatriya #rajput #kys #kshatriya_yuvak_sangh #viral #thakur #rajputana #viralvideos #delhi_chalo #trending #explorepage #instagood #instareel #delhincr #javahar_lal_nehru_stadium #Tansingh जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया।
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने गूगल पर राजपुताना, क्षत्रिय, रैली, तान सिंघ जैसे संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें पता चला कि 28 जनवरी 2024 को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह की 100वी जयंती पर एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली थी।
हमें इस समारोह के कई वीडियो भी मिले, मगर वे सभी सभी स्टेडियम के अंदर के थे। किसी रोड पर किसी तरह के शक्ति प्रदर्शन या जनसैलाब की कोई खबर या वीडियो हमें नहीं मिला।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर ढूंढा। हमें इस वीडियो के स्क्रीनशॉट्स से बना एक वीडियो मर्द मराठा नाम के यूट्यूब चैनल पर 27 जनवरी 2024 को प्रकाशित मिला। इस वीडियो में बताया गया है कि ये भीड़ मुंबई में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जुटे प्रदर्शनकारियों की है।
ढूंढ़ने पर हमें यह वीडियो और भी कई यूट्यूब चैनल्स पर 26 जनवरी को मराठा आरक्षण रैली के होने के दावे के साथ अपलोड मिला, जबकि दिल्ली में क्षत्रिय समारोह 28 जनवरी को हुआ था।
इस विषय में हमने महाराष्ट्र के पत्रकार वरुण सिंह से संपर्क साधा। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि वीडियो 26 जनवरी को मुंबई में हुई मराठा आरक्षण रैली का है।
अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ‘kshatriya_rathod_rajput_com’ के अकाउंट को स्कैन किया। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर के 2000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: हैदराबाद में निकाली गई शोभा यात्रा के नाम से वायरल पोस्ट विश्वास न्यूज की जांच में गलत साबित हुई। जिस वीडियो को हैदराबाद का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह ग्रेटर नोएडा में जुलाई 2023 में निकाली गई शोभायात्रा की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।