Fact Check: दो परिवारों के बीच में संपत्ति को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ हुआ वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो को लेकर वायरल हो रहा हिंदू-मुस्लिम दावा गलत निकला। घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। वीडियो दो हिंदू परिवारों के बीच संपत्ति को लेकर हुई मारपीट का है।
- By: Pragya Shukla
- Published: May 4, 2022 at 02:43 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर विचलित कर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कई लोगों को आपस में लड़ते हुए और एक बुजुर्ग की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के संगम विहार में मुसलमानों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मुस्लिम समुदाय खुलेआम हिंदू परिवारों के साथ मारपीट कर रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। वीडियो दो हिंदू परिवारों के बीच संपत्ति को लेकर हुई मारपीट का है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर सनातनी हिन्दू ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “वीडियो जरूर देखे..जहांगीर पूरी के बादसंगम विहार..भारतीय जनता पार्टी के छोड़कर किसी ओर पार्टी को वोट दिया आपके साथ भी ऐसा ही होने वाला है यह बात ध्यान में रखोगे।mविकास चल रहा है कृपया हिंदू दूर रहे, विकास पूरा होने पर आपको बता दिया जाएगाजैसे काश्मीर, बंगाल केरल कर्नाटक में बता भी दिया था भगा भी दिया था। दिल्ली संगम विहार की घटना मुसलमानों का आतंग और बसाओ इनको अपने आस पास एक समय आएगा यही परिणाम मिलेगा”….!!!
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स इससे मिलते-जुलते दावों को शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल –
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ा एक वीडियो Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर नामक एक पत्रकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 30 अप्रैल 2022 को पोस्ट मिला। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो दो हिंदू परिवारों के बीच संपत्ति को लेकर हुई मारपीट का है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें एनडीटीवी पर 30 अप्रैल 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सोनिया विहार में रहने वाले 2 सगे भाइयों प्रेमपाल और श्यामलाल ने संपत्ति को लेकर एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की।
अधिक जानकारी के लिए हमने दिल्ली दैनिक जागरण के सीनियर क्राइम रिपोर्ट शुजाउद्दीन से संपर्क किया। हमने वायरल दावे को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया वायरल दावा पूरी तरह से गलत है। यह वीडियो दो हिंदू भाइयों के बीच हुई मारपीट का है। यह घटना 20 अप्रैल की है और इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। 30 गज के प्लॉट के लिए दोनों भाइयों के बीच मतभेद चल रहा था इस हमले में दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर मारपीट और गैर-इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था।
पड़ताल के अंत में पोस्ट को वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। यूजर की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर दिल्ली का रहने वाला है और फेसबुक पर यूजर के 607 फ्रेंड्स मौजूद है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो को लेकर वायरल हो रहा हिंदू-मुस्लिम दावा गलत निकला। घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। वीडियो दो हिंदू परिवारों के बीच संपत्ति को लेकर हुई मारपीट का है।
- Claim Review : जहांगीर पूरी के बादसंगम विहार..भारतीय जनता पार्टी के छोड़कर किसी ओर पार्टी को वोट दिया आपके साथ भी ऐसा ही होने वाला है यह बात ध्यान में रखोगे।mविकास चल रहा है कृपया हिंदू दूर रहे, विकास पूरा होने पर आपको बता दिया जाएगाजैसे काश्मीर, बंगाल केरल कर्नाटक में बता भी दिया था भगा भी दिया था। दिल्ली संगम विहार की घटना मुसलमानों का आतंग और बसाओ इनको अपने आस पास एक समय आएगा यही परिणाम मिलेगा”....!!!
- Claimed By : सनातनी हिन्दू
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...