विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का ब्रिटेन से कोई संबंध नहीं है। वीडियो वास्तव में कनाडा के वाटरलू का है, जहां तमिल कल्चरल एसोसिएशन द्वारा पोंगल उत्सव का आयोजन किया गया था और अधिकारियों को लंच खिलाया गया था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर विदेशी पुलिसकर्मियों के भारतीय रीति-रिवाज से खाना खाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूके का है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पोंगल के मौके पर ब्रिटेन के अधिकारियों को भारतीय रीति-रिवाजों से खाना खिलाया।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। वायरल वीडियो का ब्रिटेन से कोई संबंध नहीं है। वीडियो वास्तव में कनाडा के वाटरलू का है, जहां तमिल कल्चरल एसोसिएशन द्वारा पोंगल उत्सव का आयोजन किया गया था और अधिकारियों को लंच खिलाया गया था।
फेसबुक यूजर गिरीश भारद्वाज ने 17 जनवरी 2023 को एक वायरल वीडियो को अपने अकाउंट पर अपलोड किया। यूजर ने वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘यूके के पीएम कार्यालय में कर्मचारियों ने पोंगल/मकर संक्रांति का उत्सव मनाया। नया और अच्छा बदलाव।’
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखें।
कुछ न्यूज वेबसाइट जैसे कि इंडिया टुडे, पंजाब केसरी, टाइम्स नाउ, फ्री जर्नल ने भी इस वायरल वीडियो को गलत जानकारी के साथ प्रकाशित किया था। बाद में सभी ने खबरों को अपडेट कर दिया था।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें पूरा वीडियो तमिल कल्चरल एसोसिएशन के फेसबुक पेज पर पोस्ट हुआ मिला। दी गई जानकारी के मुताबिक, कनाडा के वाटरलू शहर में तमिल कल्चरल एसोसिएशन ने पोंगल के मौके पर शहर में एक कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में शहर के कुछ नेता, मेयर, और पुलिस कर्मचारी शामिल हुए थे।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने कनाडा के कुछ अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमने गूगल पर अन्य कीवर्ड्स से भी सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो से मिलती-जुलती कुछ तस्वीरें किचनर के मेयर बेरी व्रबानोविक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मिला। बेरी व्रबानोविक ने 16 जनवरी को एक ट्वीट करते हुए पोंगल उत्सव की कुछ तस्वीरों को शेयर किया था। दी गई जानकारी के मुताबिक, बेरी व्रबानोविक कनाडा के वाटरलू शहर में हुए पोंगल उत्सव का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे थे।
अधिक जानकारी के लिए हमने तमिल कल्चरल एसोसिएशन के एक अधिकारी शिवा कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो कनाडा के वाटरलू शहर में हुए पोंगल उत्सव का है। हमने पोंगल के मौके पर शहर में एक कार्यक्रम किया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर के कई नेता, मेयर और पुलिसकर्मी आए थे। हमने इनके लिए लंच का आयोजन भी किया था।
पड़ताल के अगले चरण में हमें यह जानना था कि क्या बिट्रिश पीएम ऋषि सुनक ने पोंगल को लेकर कोई शुभकामनाएं दी है। सर्च के दौरान हमें उनका एक वीडियो ब्रिटिश प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल और यूट्यूब चैनल पर मिला। 14 जनवरी 2023 को जारी इस वीडियो में ब्रिटिश पीएम को थाई पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए देखा जा सकता है।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फेक दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर गिरीश भारद्वाज के हैंडल की सोशल स्कैनिंग की। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर बेंगलुरु शहर का रहने वाला है। यूजर को 24 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का ब्रिटेन से कोई संबंध नहीं है। वीडियो वास्तव में कनाडा के वाटरलू का है, जहां तमिल कल्चरल एसोसिएशन द्वारा पोंगल उत्सव का आयोजन किया गया था और अधिकारियों को लंच खिलाया गया था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।