5 लोगों के नाली में गिरने के वीडियो का महाराष्ट्र से कोई संबंध नहीं है। यह राजस्थान की एक घटना का वीडियो है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मुंबई में भारी बारिश के बीच सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पांच लोगों को एक नाले में गिरते हुए दिखाया गया है, क्योंकि उनके नीचे का कंक्रीट स्लैब टूट जाता है। पोस्ट के अनुसार, यह घटना अमर महल, चेंबूर, महाराष्ट्र की बताई जा रही है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की। हमें पता चला कि वायरल वीडियो का महाराष्ट्र से कोई संबंध नहीं है। यह राजस्थान की एक अप्रैल 2022 की घटना का वीडियो है।
फेसबुक यूजर Ravi Ramesh Punjani ने वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह महाराष्ट्र के चेम्बूर की घटना है। साथ में लिखा “Don’t miss the end near amar Mahal chembur”
फेसबुक पोस्ट के आकाईव्ड वर्जन को यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें इस वीडियो के स्क्रीनशॉट्स कई ख़बरों में मिले। indianexpress.com की खबर में इस वीडियो के स्क्रीनशॉट से साथ-साथ खबर के बीच में यह वीडियो भी एम्बेड मिला। खबर के अनुसार, “अनुवादित: राजस्थान के जैसलमेर में इस महीने की शुरुआत में जमीन धंसने से पांच लोग एक नाले में गिर गए। एक निगरानी कैमरे में रिकॉर्ड किया गया पल इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिससे खराब निर्माण प्रथाओं के बारे में बातचीत शुरू हो गई है। फुटेज में मौजूद टाइम स्टैम्प के मुताबिक, घटना 7 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे की है।”
हमें इस घटना पर ख़बरें republicworld.com और zeenews.india.com पर भी मिलीं। दोनों ही ख़बरों के मुताबिक, मामला राजस्थान के जैसलमेर का है और घटना अप्रैल 2022 में हुई थी।
हमने इस विषय में राजस्थान में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ नरेंद्र शर्मा से संपर्क साधा। उन्होंने कन्फर्म किया कि वीडियो जैसलमेर का है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के अंत में जैसलमेर के वीडियो को चेम्बूर का बताकर वायरल करने वाले यूजर की जांच की। फेसबुक यूजर Ravi Ramesh Punjani की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर मुंबई का रहने वाला है।
निष्कर्ष: 5 लोगों के नाली में गिरने के वीडियो का महाराष्ट्र से कोई संबंध नहीं है। यह राजस्थान की एक घटना का वीडियो है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।