भारतीय नौसैनिक पोत के पाकिस्तानी नौसेनिक पोत से टकराने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो 2011 का है, जो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो विमानवाहक पोत को पास आते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि गुजरात के समुद्री तट के पास पाकिस्तानी नौसैनिक जहाज की भारतीय नौसैनिक जहाज से भिड़ंत हो गई।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। 2011 में हुई पुरानी घटना को हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘Porus Adi Doctor’ ने वायरल वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है, ”Close encounter today Pakistan Naval Ship (PNS182)with Indian Naval Ship (INS Talwar) off Gujarat Coast.👇👇👇”
हिंदी में इसे ऐसे पढ़ा जा सकता है, ‘गुजरात के समुद्री तट के पास आज पाकिस्तानी नौसैनिक जहाज (PNS182) की भारतीय नौसैनिक जहाज (INS तलवार) से भिड़ंत हो गई।’
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।पाकिस्तानी पत्रकार मोईज पीरजादा ने भी इस वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तानी नौसेना ने अरब सागर में भारतीय पोत को पकड़ा।
वायरल वीडियो में दिए गए की-वर्ड के साथ सर्च करने पर हमें यू-ट्यूब पर 4 अगस्त 2011 को NDTV की तरफ से अपलोड किया गया वीडियो बुलेटिन मिला, जिसमें इसी वीडियो का इस्तेमाल किया गया है।
खबर के मुताबिक, ‘पाकिस्तानी जंगी जहाज पीएनएस बाबर भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस गोदावरी को टक्कर मार रहा है। यह वीडियो 16 जून (2011) का है, जब पीएनएस बाबर और आईएनएस गोदावरी एमवी स्वेज जहाज में बंधक बनाए गए यात्रियों को छुड़ाने के लिए जा रहे थे। भारतीय जहाज से आगे निकलने की होड़ में पाकिस्तानी जहाज उसे पीछे से टक्कर मारते हुए निकल गया। भारतीय और पाकिस्तानी सेना दोनों ने ही इस बारे में शिकायत दर्ज कराई।’
सर्च में मिली एक खबर के मुताबिक पीएनएस बाबर 2015 में पाकिस्तानी नौसेना से बाहर हो चुका है।
विश्वास न्यूज ने इस मामले को लेकर भारतीय नौसेना के प्रवक्ता से संपर्क किया। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता और कमांडर विवेक माधवाल ने कहा, ‘वायरल हो रहा वीडियो 2011 की पुरानी घटना से संबंधित है। हाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।’
वायरल पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को गोवा का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: भारतीय नौसैनिक पोत के पाकिस्तानी नौसेनिक पोत से टकराने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो 2011 का है, जो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।