Fact Check : जश्न मनाते पाक खिलाड़ियों के वीडियो को T20 वर्ल्ड कप के फिनाले से जोड़कर किया जा रहा वायरल 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जश्र मनाते पाक खिलाड़ियों के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो साल 2022 का है और टी20 एशिया कप का है। इसका टी20 वर्ल्ड कप फिनाले से कोई संबंध नहीं है। साल 2022 के टी 20 एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था और उस मैच में पाकिस्तान की जीत हुई थी। यह वीडियो उसी दौरान का है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम के खुश होने और एक-दूसरे को गले लगाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद का है। भारत के जीतने के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में इस तरह का नजारा दिखाई दिया।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो साल 2022 का है और टी20 एशिया कप का है। इसका टी20 वर्ल्ड कप फिनाले से कोई संबंध नहीं है। साल 2022 के टी 20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था और उस मैच में पाकिस्तान की जीत हुई थी। यह वीडियो उसी दौरान का है।

क्या हो रहा है वायरल ?

इंस्टाग्राम यूजर prashant_fitness__0 ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “T20world cup भारत जीत गया उसके बाद पाकिस्तान की खुश देखो …आखीर खुश Kyu ना हो गे पापा जीते ह उन के” 

वीडियो पर लिखा हुआ है, यूएसए में भारत की जीत देख झूम उठे बच्चे आखीर बाप के जीतने की खुशी ह को बच्चे तो खुश होगें ही।

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें इसका लंबा वर्जन पाकिस्तान क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 5 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो साल 2022 में हुए एशिया कप का है। जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था और पाकिस्तान की जीत हुई थी। उस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस तरह से जश्न मनाया था।

पड़ताल के दौरान हमें  वायरल दावे से जुड़ी रिपोर्ट वन इंडिया की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 5 सितंबर 2022 को प्रकाशित किया गया है।  रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था। इस दौरान पाकिस्तान ने  भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इसके बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल देखने को मिला था। 

अधिक जानकारी के लिए हमने इस विषय में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और कमेंटेटर सैयद हुसैन से बात की। उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो पुराना है और इसका हालिया टी20 वर्ल्ड कप से कोई संबंध नहीं है।”

सोशल मीडिया पर पहले भी यह वीडियो अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो चुका है। विश्वास न्यूज ने उस दौरान भी इस दावे की पड़ताल की थी। रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है। 

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को करीब दस हजार लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जश्र मनाते पाक खिलाड़ियों के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो साल 2022 का है और टी20 एशिया कप का है। इसका टी20 वर्ल्ड कप फिनाले से कोई संबंध नहीं है। साल 2022 के टी 20 एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था और उस मैच में पाकिस्तान की जीत हुई थी। यह वीडियो उसी दौरान का है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट