विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ट्रेन हादसे के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो पाकिस्तान में हुए ट्रेन हादसे का नहीं, बल्कि जून में ओडिशा के बालासोर में हुई एक ट्रेन दुर्घटना का है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। पाकिस्तान के कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 7 से 8 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसकी वजह से वहां पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। इसी से जोड़ते हुए ट्रेन हादसे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान में हुए ट्रेन हादसे का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल वीडियो पाकिस्तान में हुए ट्रेन हादसे का नहीं, बल्कि जून में ओडिशा के बालासोर में हुई एक ट्रेन दुर्घटना का है।
फेसबुक यूजर ‘एंडी हॉवलेट’ (Andy Howlett) ने 7 अगस्त 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है, “पाकिस्तान में ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हैं।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो पर एक लोगो लगा हुआ है। इस लोगों के बारे में सर्च करने पर हमने पाया कि यह ‘ओडिशा टीवी’ का लोगो है। ओडिशा टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगालने पर हमें यह वीडियो दो महीने पहले यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपलोड हुआ मिला। मौजूद जानकारी के अनुसार, यह वीडियो ओडिशा के बालासोर में हुई एक ट्रेन दुर्घटना का है।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते अन्य वीडियो इसी जानकारी के साथ एएनआई, एनडीटीवी, इंडिया टुडे और कई अन्य यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला।
दैनिक जागरण पर 3 जून 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, “यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन की पिछली तीन बोगियां बेपटरी होकर दूसरे ट्रैक पर चली गई। दूसरे ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी घटना के बाद खड़ी थी। छह मिनट बाद शाम सात बजे शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस सीधे मालगाड़ी से टकरा गई। 128 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही कोरोमंडल की मालगाड़ी से टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई बोगी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ते हुए दूसरे ट्रैक पर जा गिरी।”
गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें पाकिस्तान में हुए ट्रेन हादसे का एक वीडियो ‘द टेलीग्राफ’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 6 अगस्त 2023 को अपलोड हुआ मिला, जो कि वायरल वीडियो से काफी अलग है।
एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर 6 अगस्त 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, “पाकिस्तान के शहजादपुर और नवाब शाह के बीच भीषण ट्रेन हादसा हो गया। इस रेल हादसे में हजारा एक्सप्रेस की लगभग 10 बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में कुल 15 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन कराची से पंजाब जा रही थी, जब यह दुर्घटना का शिकार हो गई।”
हमने ओडिशा डायरी के एडिटर रश्मि रंजन परिदा (Rashmi Ranjan Parida) के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, “यह वीडियो जून में ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना का है।”
अधिक जानकारी के लिए हमने पाकिस्तान के रिपोर्टर और सोशल एक्टिविस्ट बब्बर जालंधरी के साथ संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। इस वीडियो का पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो भारत के ओडिशा में कुछ महीने पहले हुए हादसे का है।”
ओडिशा रेल हादसे के बाद वायरल कुछ पोस्ट की विश्वास न्यूज ने पड़ताल की है। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 8,075 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ट्रेन हादसे के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो पाकिस्तान में हुए ट्रेन हादसे का नहीं, बल्कि जून में ओडिशा के बालासोर में हुई एक ट्रेन दुर्घटना का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।