Fact Check : मेकअप वर्कशॉप के वीडियो को मनगढ़ंत दावों के साथ किया जा रहा वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो बेंगलुरु में आयोजित वाटरप्रूफ मेकअप वर्कशॉप का है, जिसे अब लोग भ्रामक दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
- By: Pragya Shukla
- Published: Aug 11, 2023 at 03:30 PM
- Updated: Aug 11, 2023 at 03:48 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला लहंगा पहने और पूरा मेकअप किए हुए स्टेज पर बैठी हुई है। तभी कुछ लोग पानी से भरा एक कटोरा लेकर आते हैं और लड़की उसमें अपना मुंह डालती है और दूसरी महिला टिश्यू पेपर से उसका मेकअप पोछ कर दिखाती है। वहां पर बैठे सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं। अब इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दुल्हन की असली सुंदरता को जांचने के लिए महिला के ससुरालवालों ने महिला का मेकअप सबके सामने हटाकर देखा।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो बेंगलुरु में आयोजित वाटरप्रूफ मेकअप वर्कशॉप का है, जिसे अब लोग भ्रामक दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ऑन्कोलॉजी विभाग, फेमिनिज्म विंग ने 9 अगस्त 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है, “दूल्हे के परिवार ने कुछ इस तरीके से लड़की की प्राकृतिक सुंदरता का परीक्षण है लिया।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में हमें एक जगह ‘ब्राइडल वर्कशॉप’ लिखा हुआ नजर आया। इसी से हमें वायरल दावे के भ्रामक होने का संदेह हुआ। इसी आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें ‘एलिगेंस ट्रेजर’ नामक एक यूट्यूब शॉर्ट्स पर सितंबर 2022 को अपलोड हुआ मिला। कैप्शन में उर्दू भाषा में वीडियो को एक वर्कशॉप का बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें वीडियो अस्मिथा मेकओवर आर्टिस्ट नामक एक इंस्टाग्राम पेज पर 20 अप्रैल 2022 को अपलोड हुआ मिला। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वीडियो बेंगलुरु में हुए एक ब्राइडल वर्कशॉप का है।
पेज पर कई अन्य ऐसे वीडियो मौजूद हैं।
पेज को खंगालने पर हमें पता चला कि वीडियो में नजर आ रही महिला एक मॉडल है। महिला का नाम रितिका शेट्टी है। मॉडल की कई तस्वीरें हमें अस्मिथा मेकओवर आर्टिस्ट के इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर अपलोड हुई मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने आर्टिस्ट अस्मिथा से फोन के जरिए संपर्क किया। उनकी असिस्टेंट प्रिया ने हमें बताया, “वायरल वीडियो तकरीबन एक साल पुराना है और बेंगलुरु में हुए एक वाटटरप्रूफ मेकअप वर्कशॉप का है। वीडियो को लेकर जो भी दावा किया जा रहा है, वो गलत है।”
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 1 एक लाख 28 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो बेंगलुरु में आयोजित वाटरप्रूफ मेकअप वर्कशॉप का है, जिसे अब लोग भ्रामक दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
- Claim Review : ससुरालवालों ने महिला का मेकअप हटाकर टेस्ट लिया।
- Claimed By : फेसबुक यूजर Department of Oncology, Feminism Wing
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...