हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे तेंदुए को ताज, रणथंभौर में नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के एक लॉज में देखा गया था और यह वीडियो वहीं का है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर आज कल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुए को एक रिहायशी यार्ड में घुमते और पूल में से पानी पीते देखा जा सकता है। इस वीडियो को काफी लोग शेयर कर रहे हैं। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि लॉज के भीतर घूमते तेंदुए का यह वीडियो होटल ताज, रणथंभौर का है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि इस तेंदुए को ताज, रणथंभौर में नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के एक लॉज में देखा गया था और यह वीडियो वहीं का है।
क्या हो रहा है वायरल?
वायरल वीडियो में एक तेंदुए को एक रिहायशी यार्ड में घुमते और पानी पीते देखा जा सकता है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ताज रणथंभौर का है। कैप्शन में लिखा है “TAJ Ranthambore guest of honor.”
इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
चूंकि, पोस्ट में ताज रणथंभौर का नाम लिखा है, इसलिए हमने ढूंढा कि ताज की रणथंभौर में कौन-सी प्रॉपर्टी है। रणथंभौर में ताज प्रॉपर्टी का नाम है विवांता सवाई माधोपुर लॉज। हमने ताज के पीआरओ से बात की। उन्होंने कहा “वायरल वीडियो ताज की रणथंभौर विवांता प्रॉपर्टी का नहीं हैं।”
इस वायरल वीडियो की लोकेशन जान्ने के लिए हमने इस वीडियो को InVID टूल में डाला और इसके कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज टूल पर सर्च किया। हमें ये विशेष वीडियो कहीं नहीं मिला, मगर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जहां कहा गया कि साउथ अफ्रीका के एक लॉज में तेंदुए को आराम करता देख लोग दंग रह गए। खबरों में दिया गया डिस्क्रिप्शन काफी हद तक वायरल वीडियो से मिलता-जुलता था। ख़बरों के अनुसार, लॉज का नाम है- ‘सिंगिता बोल्डर्स लॉज’, जो दक्षिण अफ्रीका के साबी सैंड प्राइवेट रिजर्व में स्थित है।
हमें इस घटना का एक वीडियो भी मिला, मगर वो वायरल वीडियो से अलग था।
अब हमने सिंगिता बोल्डर्स लॉज की तस्वीरों और वीडियोज को खंगालना शुरू किया। Celestielle नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड एक वीडियो में इस पूरे लॉज का नज़ारा देखा जा सकता है। इस वीडियो में 4 मिनट 38 सेकंड पर वायरल वीडियो वाला व्यू देखा जा सकता है। यहां वैसा ही पूल देखा जा सकता है, जैसा वायरल वीडियो में है।
दोनों में समानता आप नीचे देख सकते हैं।
सिंगिता बोल्डर्स लॉज द्वारा अपलोडेड कई फोटोज में भी वही पूल एरिया देखा जा सकता है जहां तेंदुए ने पानी पिया था।
इसके बाद हमने सिंगिता बोल्डर्स लॉज का नंबर निकाला और वहां कॉल किया। हमारी बात लॉज के एक कर्मचारी डेनियल से हुई। उन्होंने कहा, “वीडियो में दिख रहा सीन हमारे ही लॉज का है। यहां अक्सर ऐसे नज़ारे देखने को मिल जाते हैं।”
इस पोस्ट को ‘Samir Patel’ नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। यूजर मेहसाना का रहने वाला है और उसके फेसबुक पर 2,660फ़ॉलोअर्स हैं।
Instagram video:
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे तेंदुए को ताज, रणथंभौर में नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के एक लॉज में देखा गया था और यह वीडियो वहीं का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।