Fact Check : कर्नाटक के जोग फॉल्‍स का वीडियो केरल के अथिरापल्ली वाटरफॉल के नाम से वायरल

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि केरल के अथिरापल्ली वाटरफॉल के नाम से वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो पुराना है और कर्नाटक के जोग वाटरफॉल का है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वाटरफॉल का वीडियो शेयर किया जा रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को केरल के त्रिशूर जिले के चलाकुडी अथिरापल्ली वाटरफॉल के नाम से वायरल कर रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो केरल के त्रिशूर जिले के चलाकुडी अथिरापल्ली वाटरफॉल का नहीं है, बल्कि कर्नाटक के जोग फॉल्स का है। पहले भी यह वीडियो अलग-अलग दावों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा चुका है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर Gladdy Francis Dcruz ने 12 जुलाई को वाटरफॉल के वीडियो को शेयर किया है और इंग्लिश में कैप्शन लिखा है, “This is Athirapilly water falls in Chalakudi near Thrissur, Kerala. Rains have made this look like Niagara falls. Snap taken 3 days back. It’s called the Niagara Falls of India..”

हिंदी अनुवाद : “यह केरल के त्रिशूर के पास चलाकुडी में अथिराप्पिल्ली वाटरफॉल है। बारिश के कारण इसका नजारा नियाग्रा फॉल्स जैसा हो गया है। तस्वीर 3 दिन पहले लिया गया है। इसे भारत का नियाग्रा फॉल्स कहा जाता है।”

वीडियो को दूसरे यूजर्स भी समान दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। वायरल पोस्‍ट का फेसबुक और आर्काइव वर्जन देखें।

पड़ताल  

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज के जरिए सर्च किया। हमें वायरल वीडियो कई वेबसाइट पर मिला, पर अथिरापिल्ली वाटरफॉल के नाम से नहीं, बल्कि कर्नाटक के जोग वाटरफॉल के नाम से। टाइम्स नाउ न्यूज की वेबसाइट पर 22 जुलाई 2022 को प्रकाशित एक न्यूज रिपोर्ट में वायरल वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक,यह कर्नाटक का जोग फॉल्स है।

वायरल वीडियो को रघु नाम के एक यूजर ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया था। ट्वीट करते हुए बताया गया, “भ्रमित ना हो दोस्तों, यह नियाग्रा फॉल्स नहीं है…यह जोग वाटरफॉल है, जो भारत के कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित है।”

https://twitter.com/IndiaTales7/status/1541684249559855104

 वायरल वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो को न्यूज 18 केरल के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल की एक न्यूज रिपोर्ट में देखा जा सकता है।

एआरएन मीडिया के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर केरल के अथिराप्पिल्ली वाटरफॉल का वीडियो मिला। पर यह वीडियो वायरल वीडियो से बिल्कुल अलग है।

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल के अंत में कन्नड़ दैनिक होसा दिगंथा के ग्रुप एडिटर विनायक भट से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, “यह वीडियो जोग फॉल्स का है,अथिराप्पिल्ली वाटरफॉल का नहीं। ”

एक बार पहले भी यह वीडियो वायरल किया गया था। उस समय इसे मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित भेड़ाघाट वाटरफॉल के नाम से वायरल किया गया था। तब विश्वास न्यूज ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया था। आप उस समय की फैक्ट चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं।

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर यूनाइटेड स्टेट डेलावेयर के न्यू कैसल सिटी का रहने वाला है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि केरल के अथिरापल्ली वाटरफॉल के नाम से वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो पुराना है और कर्नाटक के जोग वाटरफॉल का है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट