Fact Check: इमरान खान पर हुए हमले के बाद का नहीं है यह वीडियो, दावा भ्रामक है
विश्वास न्यूज़ ने इस वीडियो की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह वीडियो इमरान खान पर हुए हमले से पहले का है। इसके अलावा यह दावा भी फर्जी है कि यह अस्पताल के बाहर का वीडियो है। वायरल वीडियो एयरपोर्ट का है।
- By: Umam Noor
- Published: Nov 6, 2022 at 05:34 PM
- Updated: Nov 6, 2022 at 05:41 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़). पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को उनकी लॉन्ग मार्च हकीकी रैली में 3 नवंबर को गोली लगने के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें गाड़ी में खुद से चलकर जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर इमरान खान को टारगेट कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो अस्पताल के बाहर का है, जब वह इलाज कराकर वापस आए तो वह बिल्कुल ठीक थे और खुद चलकर अपनी गाड़ी तक पहुंचे। जब विश्वास न्यूज़ ने इस वीडियो की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह वीडियो पुराना है। इसके अलावा दावे के मुताबिक, यह अस्पताल के बाहर का है। वहीं, यह दावा भी फर्जी है, वायरल वीडियो एयरपोर्ट का है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘खान साहब को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, मरहम पट्टी के बाद खान साहब खुद कार में चले गए… आप यह सब कैसे करते हैं?
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
डॉन न्यूज की 4 नवंबर 2022 की खबर के अनुसार, “गुरुवार की शाम को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गोली चली थी।” यह हमला तब हुआ, जब उनकी ‘हकीकी आज़ादी’ मार्च रैली वजीराबाद के अल्लाहवाला चौक पर पहुंची। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति ने इमरान खान समेत तमाम नेताओं को ले जा रहे कंटेनर पर फायरिंग कर दी, जिसमें इमरान खान को गोली लग गई और कई नेता घायल हो गए। इस हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
अपनी जांच शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में नज़र आ रही इमारत पर ‘पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी’ लिखा हुआ दिखाई दिया।
वहीं, ख़बरों के मुताबिक, इमरान खान का इलाज शौकत खानम अस्पताल में चल रहा है, जहाँ ऑपरेशन कर के जिस्म से गोलियां भी निकाली गई हैं। खबर arynews की वेबसाइट पर यहाँ पढ़ी जा सकती है।
इसी बुनियाद पर सर्च करने पर हमें पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी के हूबहू सीन की एक तस्वीर मिली, जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे इमारत से बिल्कुल मिलती हुई है। बता दें कि नीचे दी गई यह एयरपोर्ट की तस्वीर है।
विश्वास न्यूज़ से बात करते हुए पाकिस्तान के आज टीवी के सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर ने इस बात कि पुष्टि की कि यह वीडियो किसी एयरपोर्ट का है और इमरान खान पर हुए हमले से पहले का है। इसके अलावा उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इमरान खान अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं तो उनके डिस्चार्ज होने की खबर भी फर्जी है।
वायरल पोस्ट की सर्च में हमें यही वायरल भ्रामक दावा 3 नवंबर को ट्विटर पर भी शेयर हुआ मिला। हालांकि, यहां हमें एक यूजर का कमेंट मिला, जिसने वायरल वीडियो से मिलते-जुलते मंज़र को शेयर करते हुए लिखा था- ”यह कराची का वीडियो है, जब वह मज़ारे काईद के जलसे में आए थे, मैं भी उनके साथ मौजूद था।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान पर लाहौर के वजीराबाद में हमला किया गया था और उनका अभी भी इलाज चल रहा है। 5 नवंबर को उन्होंने हॉस्पिटल से एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उन्हें व्हील चेयर पर देखा जा सकता है।
हमने वायरल वीडियो को पाकिस्तान के 92 न्यूज के पत्रकार आरिफ महमूद के साथ भी साझा किया। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो इमरान खान पर हमले के बाद का नहीं है। यह किसी एयरपोर्ट का वीडियो है। इमरान खान को लाहौर के हॉस्पिटल रोड से ले जाया गया था और उसके बाद से वह हॉस्पिटल में ही हैं।
वायरल वीडियो के बारे में विश्वास न्यूज स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि नहीं करता है कि वीडियो कब का है, लेकिन यह स्पष्ट है कि वीडियो इमरान खान पर हमले के बाद का नहीं है।
भ्रामक वीडियो शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने इस वीडियो की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह वीडियो इमरान खान पर हुए हमले से पहले का है। इसके अलावा यह दावा भी फर्जी है कि यह अस्पताल के बाहर का वीडियो है। वायरल वीडियो एयरपोर्ट का है।
- Claim Review : खान साहब को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, मरहम पट्टी के बाद खान साहब खुद कार में चले गए
- Claimed By : Manasahra ki Awaz
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...