विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बकरा चोरी के वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र में हुई एक घटना का है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक हाईवे पर बकरा चोरी करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश में हुई घटना का है। कुछ लोग सारेआम बकरों को चोरी कर रहे थे। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे उत्तर प्रदेश का बताते हुए भी शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र में हुई एक घटना का है।
फेसबुक यूजर एके धारा कुशालावा ने 29 अप्रैल 2023 को वायरल वीडियो को एमपी की घटना का बताते हुए शेयर किया है।
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो में मौजूद एक बोर्ड पर औरंगाबाद लिखा हुआ नजर आया।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ा एक ट्वीट नासिक के एक पत्रकार पवार गोकुल के ट्विटर अकाउंट पर मिला। कैप्शन में मराठी में वीडियो के बारे में बताया गया है, चलती ट्रक से बकरा फेंकने का मामला इगतपुरी के पास का है और घोटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने दावे से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स के बारे में सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट मराठी एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो नासिक के इगतपुरी का है। संबंधित घटना के खिलाफ घोटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
अन्य न्यूज रिपोर्ट्स को यहां पर देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें दावे से जुड़ा एक ट्वीट यूपी पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर भी मिला। यूपी पुलिस ने 2 मई को एक स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा है, “अब तक की जांच एवं हाईवे पर लगे साइन बोर्ड से यह वीडियो जनपद उन्नाव, उoप्रo से न होकर महाराष्ट्र के इगतपुर घोटी रोड से संबंधित होना पाया गया है। @unnaopolice द्वारा भी इस भ्रामक ट्वीट का खंडन किया गया है।”
अधिक जानकारी के लिए हमने घोटी थाने के सब-इंस्पेक्टर दिलीप सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, वायरल वीडियो महाराष्ट्र का है। यह घटना इगतपुरी के आस-पास की है। इसे लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
पड़ताल के अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 12 हजार लोग फॉलो करते हैं और यूजर के 5 हजार मित्र हैं। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर महाराष्ट्र का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बकरा चोरी के वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र में हुई एक घटना का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।