Fact Check : दुबई के लुलु मॉल के वीडियो को लखनऊ का बताकर गलत संदर्भ में किया जा रहा शेयर
विश्वास न्यूज की पड़ताल में गरबे के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ। वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल का नहीं, बल्कि दुबई के लुलु मॉल का है। दुबई के लुलु मॉल में नवरात्र के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
- By: Pragya Shukla
- Published: Oct 5, 2022 at 03:17 PM
- Updated: Oct 5, 2022 at 03:23 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर गरबा करते हुए कुछ लोगों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल का है। नवरात्र के अवसर पर लोगों ने लखनऊ के लुलु मॉल में गरबा किया है।विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल का नहीं, बल्कि दुबई के लुलु मॉल का है। दुबई के लुलु मॉल में नवरात्र के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Mohammad Imran Siddiqui ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,“लखनऊ. लूलू मॉल में नवरात्रि के अवसर पर डांस हो रहा, भीड़ भी इकठ्ठा है, कुछ दिन पहले जब नमाज़ पढ़ी गयी थी तब न तो भीड़ इकट्ठा हुई थी न किसी को डिस्टर्ब किया गया था,फिर भी हिंदू संगठनों ने बवाल किया और नमाज को बैन कर दिया गया।”
वायरल पोस्ट के क्लेम को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो Sandeep_K_P नामक एक यूट्यूब चैनल पर 26 सितंबर 2022 को शेयर मिला। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल का नहीं, बल्कि दुबई के लुलु मॉल का है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर एक बार फिर अन्य कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक खबर जी न्यूज़ के वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार,यूएई के लुलु हाइपरमार्केट में नवरात्र के उत्सव पर गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पंजाब केसरी ने भी इस खबर को प्रकाशित किया है।
जांच के दौरान हमें यह वीडियो लुलु हाइपरमार्केट के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी अपलोड मिला। वीडियो को 27 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया था। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो दुबई के लुलु मॉल का है।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण लखनऊ के सीनियर रिपोर्टर जितेंद्र उपाध्याय से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल का नहीं है। मैंने लखनऊ लुलु मॉल के एक अधिकारी से बातचीत की है। उन्होंने बताया है कि यह वीडियो यूएई के लुलु मॉल का है।
फेसबुक पर वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘Mohammad Imran Siddiqui’ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर को फेसबुक पर चार हजार सात सौ लोग फॉलो करते हैं। स्कैनिंग से हमें यह भी पता चला कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में गरबे के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ। वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल का नहीं, बल्कि दुबई के लुलु मॉल का है। दुबई के लुलु मॉल में नवरात्र के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
- Claim Review : लखनऊ के लुलु मॉल में नवरात्रि के अवसर पर गरबा किया गया
- Claimed By : Mohammad Imran Siddiqui
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...