Fact Check: दुबई स्कूल के वीडियो को किया जा रहा सऊदी अरब का बताते हुए भ्रामक दावे से वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो साल 2017 का दुबई का है और वीडियो में संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के रूलर शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम हैं। यह वीडियो दुबई के ही एक स्कूल में हुए दौरे के दौरान का है।
- By: Umam Noor
- Published: Feb 19, 2024 at 07:51 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पिछले दिनों अबू धाबी में हुए BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को स्कूल विजिट करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि सऊदी अरब में बिना हिजाब का यह लड़कियों का स्कूल खुला है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो साल 2017 का दुबई का है।वीडियो में संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के रूलर शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम हैं। यह वीडियो दुबई के ही एक स्कूल में हुए दौरे के दौरान का है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”सऊदी अरब में लड़कियों के लिए बिना हिजाब के असहिष्णु स्कूल। अरे भारत के सेकुलरों, सऊदी अरब में इस्लाम खतरे में है, इस बारे में कुछ तो बोलो।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो को गौर से देखा, वीडियो में हमें संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम नजर आये। इसी बुनियाद पर अलग- अलग कीवर्ड के साथ हमने वायरल वीडियो को सर्च किया। सर्च में हमें इस वायरल वीडियो की कुछ झलकियां ‘दुबई मीडिया ऑफिस’ नाम के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर 10 सितम्बर 2017 को अपलोड हुई मिली। यहां दी गई मालूमात के मुताबिक, यह स्कूल विजिट की वीडियो है।
टाइम टूल की मदद से हमने सितम्बर 2017 में इसी वीडियो की तलाश करना शुरू किया। सर्च में हमें शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम के वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर इसी वायरल वीडियो का बड़ा वर्जन 11 सितम्बर 2017 को अपलोड हुआ मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘2017-2018 शैक्षणिक वर्ष शुरू होते ही, 10 सितंबर, 2017 को उपराष्ट्रपति, संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई के अमीरात में कई स्कूलों का दौरा किया।
शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम की वेबसाइट पर इस स्कूल दौरे से जुड़ा एक आर्टिकल भी मिला। मालूमात के मुताबिक,’हिज हाइनेस शेख मोहम्मद का पहला पड़ाव लड़कों के लिए अल मकतूम प्राइमरी स्कूल था, जहां उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की और स्कूल द्वारा अपने छात्रों के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और गतिविधियों के बारे में जानकारी सुनी। इसके बाद शेख मोहम्मद ने लड़कियों के लिए जुमेराह मॉडल स्कूल का दौरा किया और विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए कुछ कक्षाओं का निरीक्षण किया।
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने अमीरात में रहने वाली भारतीय पत्रकार सानिया से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने पुष्टि देते हुए बताया कि यह वीडियो दुबई के शेख रशीद बिन अल मकतूम का है।
भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर मुंबई का रहने वाला है और फेसबुक पर काफी एक्टिव रहता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो साल 2017 का दुबई का है और वीडियो में संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के रूलर शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम हैं। यह वीडियो दुबई के ही एक स्कूल में हुए दौरे के दौरान का है।
- Claim Review : सऊदी अरब में लड़कियों के लिए बिना हिजाब के असहिष्णु स्कूल।
- Claimed By : FB User: Manoj Shah
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...