Fact Check: एमपी के शिवपुरी में दिखे मगरमच्छ के वीडियो को बेंगलुरु का बताकर किया जा रहा शेयर
विश्वास न्यूज की पड़ताल में मगरमच्छ के वीडियो को लेकर किया जा रहा वायरल दावा भ्रामक निकला। वायरल वीडियो बेंगलुरु का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश का है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Sep 7, 2022 at 03:53 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): बेंगलुरु में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लोगों को जगह-जगह जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर मगरमच्छ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारी बारिश और जलभराव के कारण मगरमच्छ रोड पर आ गया।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। वायरल वीडियो बेंगलुरु का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश का है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर कबीर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में लिखा है, “बेंगलुरु में भारी बारिश के बीच सड़क पर आया मगरमच्छ।”
पोस्ट का अकाईव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 17 अगस्त 2022 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में हुआ घटना का है। अन्य न्यूज रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट ईटीवी भारत के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो को 16 अगस्त 2022 को शेयर किया गया था। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पुराने बस स्टैंड के पास एक रिहायशी इलाके में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया था। जिसके कारण वहां पर आठ फुट लंबा मगरमच्छ घुस आया था। फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ा था।
पूरी तरह से पुष्टि के लिए हमने शिवपुरी के ब्यूरो चीफ अभिषेक शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके में 14 अगस्त को हुई घटना का है। वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मगरमच्छ को पकड़ लिया था।”
गलत दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर कबीर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। प्रोफाइल पर दी यूजर को 54 लोग फॉलो करते हैं। फेसबुक पर यूजर के 590 मित्र हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में मगरमच्छ के वीडियो को लेकर किया जा रहा वायरल दावा भ्रामक निकला। वायरल वीडियो बेंगलुरु का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश का है।
- Claim Review : बेंगलुरु में दिखे मगरमच्छ का वीडियो
- Claimed By : कबीर
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...