विश्वास न्यूज की पड़ताल में कांवड़ियों की झड़प के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक साबित हुआ। वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर का है। जहां पर डीजे कॉम्पिटिशन को लेकर कांवड़ियों के बीच मारपीट हो गई थी। वीडियो का रुड़की के मैंगलोर में हुई घटना से कोई संबंध नहीं हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): सोशल मीडिया पर कांवड़ियों के झड़प के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रुड़की के मंगलौर इलाके का है। जहां पर यूपी-हरियाणा के कांवड़ियों के बीच डाक कांवड़ को आगे निकालने को लेकर झगड़ा हुआ और इसी बीच एक कांवड़िए कार्तिक बालियान की जान चली गई। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर का है। जहां पर डीजे कॉम्पिटिशन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। वायरल वीडियो का रुड़की के मैंगलोर में हुई घटना से कोई संबंध नहीं हैं।
फेसबुक यूजर Ravi Kant ने वायरल वीडियो को 26 जुलाई 2022 को शेयर किया था। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “रुड़की के मंगलौर इलाके में यूपी-हरियाणा के कांवड़ियों में संघर्ष। सिर में डंडा लगने से मुजफ्फरनगर में सिसौली के कांवड़िए कार्तिक बालियान की मौत। वह सेना में फौजी भी था। डाक कांवड़ आगे निकालने को लेकर विवाद हुआ था!।”
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के गई ग्रैब्स निकाले और फिर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट अमर उजाला की वेबसाइट पर 25 जुलाई 2022 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो मेरठ के खरखौदा में स्थित लोहिया फार्म हाउस का है। जहां पर डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच कॉम्पिटिशन शुरू हो गया था। जो कि देखते ही देखते झगड़े में तब्दील हो गया। पुलिस व स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को संभाला गया और कांवड़ियों को गंतव्य की ओर भेजा गया। लाइव हिन्दुस्तान ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक अन्य रिपोर्ट पंजाब केसरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 26 जुलाई को अपलोड मिली। रिपोर्ट में भी यही बताया गया है कि ये वीडियो मेरठ के खरखौदा में हुए एक घटना का है।
अधिक जानकारी के लिए हमने खरखौदा के एसएचओ जितेंद्र कुमार दुबे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। इस वीडियो का रुड़की के मैंगलोर में हुई घटना से कोई संबंध नहीं है। वीडियो खरखौदा में डीजे कॉम्पिटिशन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई का है। इस घटना में किसी को गंभीर चोटे नहीं लगी थी और न ही किसी की मृत्यु हुई थी। इस घटना को लेकर कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई थी। मामले को शांत करवा दोनों पक्षों को भेज दिया गया था।
अंत में हमने पोस्ट शेयर करने वाली यूजर Ravi Kant की प्रोफाइल को खंगालना शुरू किया। हमें पता चला कि यूजर के 182 फॉलोअर्स हैं। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में कांवड़ियों की झड़प के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक साबित हुआ। वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर का है। जहां पर डीजे कॉम्पिटिशन को लेकर कांवड़ियों के बीच मारपीट हो गई थी। वीडियो का रुड़की के मैंगलोर में हुई घटना से कोई संबंध नहीं हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।