वायरल वीडियो का ये दावा गलत है कि मशीन की मदद से नकली काजू बनाया जा रहा है। ये मशीन काजू के आकार के स्नैक्स बना रही है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही मशीन से नकली काजू बनाया जा रहा है। विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर भी ये वीडियो फैक्ट चेक के लिए मिला है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा फर्जी निकला है। इस मशीन से नकली काजू नहीं, बल्कि काजू के आकार का स्नैक्स बनाया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो एक ही दावे से वायरल किया जा रहा है। हमारे वॉट्सऐप चैटबॉट के अलावा ये वीडियो और इससे जुड़ा दावा हमें Girdhari Lal Yogacharya नाम के फेसबुक अकाउंट पर की गई इस पोस्ट में भी मिला। इस पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘काजू बनाने वाली मशीन खाने में सावधानी बरतें वीडियो।’
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने InVID टूल की मदद से इस वीडियो के की फ्रेम निकाले। इन तस्वीरों पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल इस्तेमाल करने पर हमें यही वीडियो एक ‘Tushar Pandya’ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। यूट्यूब वीडियो का टाइटल ‘Kaju Nimki Making Machine’ है। इस वीडियो को यहां नीचे देखा जा सकता है।
हमने जब इस चैनल की पड़ताल की तो हमें पता चला कि तुषार पांड्या स्नैक्स की मशीनों के निर्माता हैं।
आगे की पड़ताल में हमें यही वीडियो तुषार पांड्या के ट्विटर हैंडल पर मिला। यहां बताया गया है कि वीडियो में दिख रही मशीन काजू के आकार के स्नैक्स बनाती है। इस वीडियो में अलग-अलग एंगल से मशीन को दिखाते हुए अंत में स्नैक्स तैयार होते भी दिखाया गया है।
हमने Chotiwala Foods and Machines के मालिक तुषार पांड्या से इस संबंध में जानकारी लेने के लिए संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘यह दावा झूठा है कि मशीन नकली काजू बना रही है। यह आटे से बनाया जाने वाला स्नैक है। मशीन में फ्लोर शीट को काजू के आकार में काटते दिखाया जा रहा है। यह स्नैक्स है और खाने से पहले इसे भुना जाता है।’
हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी में Girdhari Lal Yogacharya ने खुद को योग प्रचारक बताया है। यूजर सेवर, भरतपुर के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: वायरल वीडियो का ये दावा गलत है कि मशीन की मदद से नकली काजू बनाया जा रहा है। ये मशीन काजू के आकार के स्नैक्स बना रही है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।