विश्वास न्यूज की पड़ताल में मोहम्मद रफी की पोती के नाम से वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत साबित हुए। वायरल वीडियो में दिख रही महिला भजन गायिका गीतांजलि राय हैं। जिनके वीडियो को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर भजन गाते हुए एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वो मोहम्मद रफी की पोती कुमारी परवेज मुस्तफा हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुए। वायरल वीडियो में दिख रही महिला भजन गायिका गीतांजलि राय हैं। जिनके वीडियो को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर Dipesh Sharma ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “इस भजन की खास बात यह है की इसमें कृष्ण के 100 नामो के अलावा एक भी दूसरा शब्द नहीं हे ! और गायिका है महान गायक मोहम्मद रफी की पोती कुमारी परवेज मुस्तफा।”
पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें पूरा वीडियो गीतांजलि राय नामक एक यूट्यूब चैनल पर 14 अप्रैल 2013 को अपलोड मिला। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो में मौजूद महिला का नाम गीतांजलि राय हैं।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से गीतांजलि राय के बारे में सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें उनकी आधिकारिक वेबसाइट का लिंक मिला। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, गीतांजलि राय मोटिवेशनल स्पीकर, गजल गायिका और लाइफ कोच हैं।
सर्च के दौरान हमें गीतांजलि राय के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी मिले। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यही जानकारी दी गई है।
अधिक जानकारी के लिए हमने मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। वीडियो में भजन गा रही महिला का हमारे परिवार से कोई संबंध नहीं हैं। पहले भी यह दावा वायरल हो चुका है। रफी परिवार में मुस्तफा परवेज नाम का भी कोई व्यक्ति नहीं है।”
हमने पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए गीतांजलि राय से संपर्क किया। हमें जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, “वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा बेबुनियाद है।” उन्होंने हमारे साथ अपने एक इंटरव्यू के वीडियो को भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह मोहम्मद रफी की पोती नहीं हैं।
हमने पहले भी इससे मिलते-जुलते दावे की पड़ताल की है। फैक्ट चेक को यहां पर पढ़ें।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर Dipesh Sharma की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि फेसबुक पर यूजर के दो हजार तीन सौ से ज्यादा मित्र हैं। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर गुजरात का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में मोहम्मद रफी की पोती के नाम से वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत साबित हुए। वायरल वीडियो में दिख रही महिला भजन गायिका गीतांजलि राय हैं। जिनके वीडियो को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।