Fact Check: प्रेम-प्रसंग के चलते लड़की को पीटने के वीडियो को गलत जातिवाद के दावे के साथ किया जा रहा है वायरल
Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। वीडियो में दिख रही घटना मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित बाग थाना क्षेत्र के घटबोरी गांव की है। वीडियो में दिख रही लड़की प्रेम-प्रसंग के चलते एक लड़के के साथ भाग गयी थी, जिसके बाद लड़की के समुदाय के लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा था। इस वीडियो का खेत में शौच करने से कोई संबंध नहीं है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Apr 3, 2021 at 03:07 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ लोगों को एक लड़की की बुरी तरह पिटाई करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक दलित लड़की ने ऊँचे समुदाय के लोगों के खेत में शौच किया तो उच्च जाति के लोगों ने उसकी डंडों से पिटायी की।
Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। वीडियो में दिख रही घटना मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित बाग थाना क्षेत्र के घटबोरी गांव की है। वीडियो में दिख रही लड़की प्रेम- प्रसंग के चलते एक लड़के के साथ भाग गयी थी, जिसके बाद लड़की के समुदाय के लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा था।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
वायरल वीडियो में कुछ लोगों को एक लड़की की बुरी तरह पिटाई करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है, “यह एक वायरल वीडियो है। कहां का है मुझे नहीं पता पर इस लड़की को न्याय मिलना चाहिए।इसको इतना फेलाओ कि मीडीया और बेटी बचावो नारा देनेवाले तक पहुचे और इसकी जांच पड़ताल कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले,जुर्म सिर्फ इतना है कि लड़की हरिजन समाज की होकर स्वर्ण के खेत में शौच करने गयी थी।”
इस पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
हमने Google रिवर्स इमेज सर्च टूल का उपयोग करके इंटरनेट पर इस वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स की खोज की। हमें 1 जुलाई 2019 को TV9 Bharatvarsh चैनल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को लेकर एक खबर मिली। वीडियो के साथ डिक्रिप्शन में लिखा था, “मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक आदिवासी लड़की को प्यार करने की तालिबानी सजा दी गई है. धार जिले की एक आदिवासी युवती को उसके परिजनों ने सरेराह डंडों से सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा, क्योंकि उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर एक दलित युवक से प्यार किया.”
हमें इस मामले में एक खबर aajtak.in पर भी मिली। खबर में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट भी देखा जा सकता है। खबर में लिखा था, “धार जिले की एक आदिवासी युवती को उसके परिजनों ने सरेराह डंडों से सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा, क्योंकि उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर एक दलित युवक से प्यार किया।” खबर के अनुसार, यह घटना बाघ थाना क्षेत्र की है।
पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज ने धार जिले के बाघ थाने में कॉल किया, जहां एसआई अमित पोखरिया ने हमें बताया- “वीडियो में दिख रही लड़की आदिवासी समुदाय से है, जो एक दूसरे समुदाय के लड़के के साथ भाग गयी थी। जिसके बाद उसके समुदाय के लोग काफी नाराज़ थे और लड़की के मिलते ही उसके साथ मार-पिटाई की थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 307, 354 के अंतर्गत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस वीडियो का खेत में शौच करने से कोई संबंध नहीं है।”
पोस्ट को साझा करने वाले यूजर Ayan Bharati की सोशल स्कैनिंग से पता चला कि उसके फेसबुक पर 125 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। वीडियो में दिख रही घटना मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित बाग थाना क्षेत्र के घटबोरी गांव की है। वीडियो में दिख रही लड़की प्रेम-प्रसंग के चलते एक लड़के के साथ भाग गयी थी, जिसके बाद लड़की के समुदाय के लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा था। इस वीडियो का खेत में शौच करने से कोई संबंध नहीं है।
- Claim Review : यह एक वायरल वीडियो है। कहां का है मुझे नहीं पता पर इस लड़की को न्याय मिलना चाहिए।इसको इतना फेलाओ कि मीडीया और बेटी बचावो नारा देनेवाले तक पहुचे और इसकी जांच पड़ताल कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले,जुर्म सिर्फ इतना है कि लड़की हरिजन समाज की होकर स्वर्ण के खेत में शौच करने गयी थी।
- Claimed By : FB USer Ayan Bharati
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...