विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो कैलिफोर्निया के स्विमिंग ट्रेनिंग सेंटर में होने वाली ट्रेनिंग के दौरान का है। इस वीडियो का इंडियन नेवी से कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो के साथ वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज )। देश में पड़ रही जबरदस्त ठण्ड के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को पानी के अंदर बंधे हुए हाथों के साथ ट्रेनिंग करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो भारतीय जलसेना के प्रशिक्षण की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो कैलिफोर्निया के स्विमिंग ट्रेनिंग सेंटर में होने वाली ट्रेनिंग के दौरान का है। इस वीडियो का इंडियन नेवी से कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो के साथ वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है।
इंस्टाग्राम अकाउंट ‘navylovers._official’ ने वायरल वीडियो को 23 दिसंबर 2023 को शेयर करते हुए लिखा, इंडियन नेवी की ट्रेनिंग।
पोस्ट के आर्काइव वजर्न को यहां देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिये वायरल वीडियो के की-फ्रेम को सर्च किया। सर्च में हमें इस वीडियो का थंबनेल डीप एंड फिटनेस नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट हुआ मिला।
यहां वायरल वीडियो को 29 मई 2023 को अपलोड किया गया है।
इस इंस्टाग्राम हैंडल पर हमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते और भी कई वीडियो मिले, जिसमें सामान्य ट्रेनिंग को होते हुए देखा जा सकता है।
अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हम डीप एंड फिटनेस की वेबसाइट पर पहुंचे और वहां पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है, जहां लोगों को डीप वाटर ट्रेनिंग करवाई जाती है। और मिलिटरी कैंडिडेट्स को भी कैलिफोर्निया में ट्रेनिंग क्लासेज दी जाती हैं।
वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने डीप एंड फिटनेस से ईमेल के जरिये सम्पर्क किया और वायरल वीडियो उनके साथ साझा किया। डीप एंड फिटनेस के को-फाउंडर और लीड इंस्ट्रक्टर डॉन ट्रैन ने मेल का जवाब देते हुए बताया कि यह वीडियो डीप एंड फिटनेस में हुई ट्रेनिंग का वीडियो है और इस वीडियो से जुड़े तमाम राइट्स हमारे पास हैं।
भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम हैंडल की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि नेवी लवर्स नाम के इस पेज को एक लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो कैलिफोर्निया के स्विमिंग ट्रेनिंग सेंटर में होने वाली ट्रेनिंग के दौरान का है। इस वीडियो का इंडियन नेवी से कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो के साथ वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।