तेलंगाना के वारंगल जिले के नेकोंडा में आइसक्रीम में स्पर्म मिलाकर बेचे जाने की घटना के मामले में गिरफ्तार आरोपी मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू है। वायरल पोस्ट को भड़काऊ सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बीते दिनों तेलंगाना में आइसक्रीम में स्पर्म मिलाकर बेचे जाने की एक घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया, जिसे भड़काऊ सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। संबंधित घटना तेलंगाना के नेकोंडा की है, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। घटना का आरोपी मुस्लिम समुदाय से नहीं, बल्कि हिंदू समुदाय से है।
सोशल मीडिया यूजर ‘भगवा क्रांति’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “तेलंगाना में एक ठेलेवाला जेहादी अतंकवादी आइसक्रीम बनाने के दौरान हस्तमैथुन करते और अपना वीर्य आइसक्रीम में मिलाते हुए कैमरे में क़ैद हुआ।
और निभाओ भाई चारा । Nekkonda पुलिस ने आईपीसी 294 के तहत इस जेहादी पर मुकदमा दर्ज किया है”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल वीडियो के साथ दी गई जानकारी के आधार पर की-वर्ड सर्च में हमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना केंद्रित स्थानीय वेबसाइट न्यूजमीटर.इन की वेबसाइट पर 20 मार्च 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें इस घटना का जिक्र है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, वारंगल जिले के नेकोंडा में आइसक्रीम में स्पर्म (वीर्य) मिलाकर बेचे जाने की एक घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर संबंधित घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कई अन्य रिपोर्ट्स में इस घटना का जिक्र है।
मिरर नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम “कालूराम कुरबिया” है, जो राजस्थान का रहने वाला है। किसी भी रिपोर्ट में हमें आरोपी व्यक्ति के मुस्लिम होने का जिक्र नहीं मिला। इस मामले में दर्ज एफआईआर में भी आरोपी का यही नाम है।
एसएचओ नेकोंडा ने अपने एक्स प्रोफाइल से भी इस घटना के गिरफ्तार आरोपी की तस्वीर को शेयर किया है।
वायरल दावे को लेकर हमने नेकोंडा पुलिस से संपर्क किया। पुलिस अधिकारी एम महेंद्र ने बताया, “गिरफ्तार आरोपी न मुस्लिम है और न ही यह मामला सांप्रदायिक है।”
वायरल पोस्ट को फेक व सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को एक्स पर करीब 58 हजार लोग फॉलो करते हैं। चुनाव से संबंधित अन्य भ्रामक व फेक दावों की जांच करती फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनावी सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: तेलंगाना के वारंगल जिले के नेकोंडा में आइसक्रीम में स्पर्म मिलाकर बेचे जाने की घटना के मामले में गिरफ्तार आरोपी मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू है। वायरल पोस्ट को भड़काऊ सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।