Fact Check: UP पुलिस की आलोचना करते हुए आजम खान ने लगाए थे ‘पुलिस जिंदाबाद’ के नारे, वायरल क्लिप भ्रामक दावे से हो रहा शेयर

रामपुर विधानसभा उप-चुनाव में भाषण के दौरान आजम खान ने योगी सरकार और यूपी पुलिस पर तंज कसते हुए 'पुलिस जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो क्लिप को ऐसे शेयर कर रहे हैं, जैसे आजम खान ने यूपी पुलिस की तारीफ में जिंदाबाद के नारे लगाए थे।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया यूजर्स समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि योगी सरकार की वजह से अब आजम खान भी पुलिस प्रशासन की तारीफ करते हुए उसके जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वायरल वीडियो में आजम खान को ‘यूपी पुलिस जिंदाबाद’ का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रहा वीडियो आजम खान के भाषण का एडिटेड वीडियो क्लिप है और मूल वीडियो में आजम खान योगी सरकार और यूपी पुलिस की तारीफ करते हुए जिंदाबाद के नारे नहीं लगा रहे हैं, बल्कि उस पर तंज कस रहे हैं ।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘अमरेश गुप्ता उमंग’ ने वायरल वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है, ”योगी जी का जादू… एसपी साब जिंदाबाद, पुलिस के डंडे जिंदाबाद…. आज़म खान☺️।”

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। ट्विटर यूजर्स भी इस वीडियो क्लिप को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

पड़ताल

वायरल वीडियो आजम खान के हालिया भाषण का वीडियो क्लिप है, जो बेहद चर्चित हुआ था। ‘योगी पुलिस जिंदाबाद आजम खान’ की-वर्ड सर्च करने पर दैनिक जागरण की दो दिसंबर की रिपोर्ट मिली।

‘Rampur Bypoll 2022: आजम खां ने मंच से लगवाए एसपी साहब जिंदाबाद-सीओ साहब जिंदाबाद के नारे, निशाने पर रही पुलिस’ हेडलाइन से प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा की चुनावी जनसभा में आजम खां के निशाने पर पुलिस प्रशासन रहा। आजम खां ने एसपी साहब जिंदाबाद-सीओ जिंदाबाद से लेकर पुलिस की लाठी जिंदाबाद के नारे लगवाए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खां, स्वार टांडा के विधायक अब्दुल्ला आजम, मुरादाबाद के सांसद डा. एचटी हसन से लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद तक ने पुलिस पर डर का माहौल बनाने के खुलकर आरोप लगाए।’

दैनिक जागरण की 2 दिसंबर की रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जनसभा में सपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों, महिलाओं को रास्ते में रोकने का आरोप लगाते हुए बार-बार उन्हें आने की गुजारिश भी की। इतना ही नहीं आजम खां ने अपने संबोधन के दौरान एसपी, सीओ सिटी समेत कई अधिकारियों का जिक्र करते हुए मंच से तंज कसने वाले अंदाज में पुलिस जिंदाबाद के नारे लगवा डाले। ‘

टीवी 9 उत्तर प्रदेश के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर भी आजम खान के इस चर्चित भाषण का वीडियो मौजूद है।

वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के रामपुर के ब्यूरो प्रमुख मोहम्मद मुसलिमीन से संपर्क किया। उन्होंने कहा , ‘वायरल वीडियो रामपुर विधानसभा के उप चुनाव के दौरान आजम खान के भाषण का है, जिसमें अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हुए पुलिस जिंदाबाद के नारे लगवाए थे, न कि पुलिस की तारीफ में।’

वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब डेढ़ हजार लोग फॉलो करते हैं और यह प्रोफाइल विचारधारा विशेष से प्रेरित है।

निष्कर्ष: रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाषण के दौरान आजम खान ने योगी सरकार और यूपी पुलिस पर तंज कसते हुए ‘पुलिस जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो क्लिप को ऐसे शेयर कर रहे हैं, जैसे आजम खान ने यूपी पुलिस की तारीफ में जिंदाबाद के नारे लगाए थे।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट