यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए अभी कोई टाइम टेबल नहीं आया है। पुरानी खबर की हेडिंग के साथ छेड़छाड़ कर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज) । सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड के एग्जाम डेट से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें कथित तौर पर एक न्यूजपेपर की क्लिप शेयर की जा रही है, जिसकी हेडिंग में लिखा है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल से। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला है। यूपी बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल फैक्ट चेक किए जाने तक जारी नहीं हुआ है।
विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट ((+91 95992 99372) ) पर एक तस्वीर मिली है। ये एक अखबार की क्लिपिंग है, जिसकी हेडिंग में लिखा है, ‘यूपी बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल से।’ इस क्लिपिंग को यहां नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज को यही दावा फेसबुक पर भी मिला। Shanti Van नाम की प्रोफाइल ने 26 दिसंबर को किए गए फेसबुक पोस्ट में इसी क्लिप को शेयर करते हुए लिखा है कि छात्र तैयारी में जुटें। इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल न्यूज पेपर क्लिप को गौर से देखा। इसमें हेडिंग के नीचे डेटलाइन में अमर उजाला ब्यूरो लिखा है। हमने जरूरी कीवर्ड्स की मदद से इस स्टोरी को इंटरनेट पर खोजने की कोशिश की। हमें अमर उजाला वेबसाइट पर 29 दिसंबर 2020 को पब्लिश एक स्टोरी मिली। इसमें यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के हवाले से बताया गया है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित होंगी। इसमें आगे लिखा है कि पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षा की तारीखें जल्द तय करेंगे।
हमें अमर उजाला की इस रिपोर्ट में कहीं भी बोर्ड परीक्षाओं के लिए किसी तारीख के घोषणा की जानकारी नहीं मिली।
वायरल क्लिप के सबहेड में लिखा है कि हाई स्कूल की परीक्षा 12 दिन और इंटर की परीक्षा 15 दिन चलेगी। सबहेड के ठीक नीचे एक अलग बॉक्स की हेडिंग में लिखा है कि हाईस्कूल की 3 और इंटर की परीक्षा 6 मार्च को होगी खत्म। यानी हेडिंग और बॉक्स की जानकारी का आपस में कोई मेल नहीं है।
विश्वास न्यूज ने इस जानकारी को भी इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें 2 जुलाई 2019 को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। इस पुरानी रिपोर्ट में हमें हाईस्कूल की परीक्षा 12 दिन, इंटर की 15 दिन चलने व हाईस्कूल की 3 और इंटर की परीक्षा 6 मार्च को खत्म होने वाली जानकारी मिली।
यानी यह साफ हो गया है कि वायरल क्लिप में पुरानी खबर है, लेकिन उसकी हेडिंग के साथ छेड़छाड़ की गई है। अमर उजाला अखबार की असल तस्वीर (ऊपर) और इस वायरल क्लिप (नीचे) में हेडिंग के फर्क को नीचे शेयर किए गए कोलाज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज दिव्यकांत शुक्ला से बात की। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा की डेट अबतक जारी नहीं हुई है।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाली Shanti Van नाम की प्रोफाइल को स्कैन किया। इस प्रोफाइल में पता आगरा, उत्तर प्रदेश बताया गया है।
निष्कर्ष: यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए अभी कोई टाइम टेबल नहीं आया है। पुरानी खबर की हेडिंग के साथ छेड़छाड़ कर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।