राजस्थान, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के वीडियो को तमिलनाडु के नाम पर वायरल कर गलत दावा किया जा रहा है। वहीं, एक वीडियो तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुई गैंगवार का है। उसमें स्थानीय निवासियों पर ही हमला किया गया था। तमिलनाडु पुलिस ने भी इन दावों को अफवाह बताया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। तमिलनाडु में हिंदी भाषियों पर हिंसा के आरोप के साथ सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इन्हें शेयर कर दावा कर रहे हैं कि तमिलनाडु में हिंदी भाषियों पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये वायरल वीडियो राजस्थान, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के हैं। इनका तमिलनाडु से कोई संबंध नहीं है। जबकि एक वीडियो कोयंबटूर में हुई गैंगवार का है, जिसमें स्थानीय निवासियों पर हमला हुआ था। तमिलनाडु पुलिस ने भी इन वीडियो को फर्जी बताते हुए दावों को अफवाह बताया है।
ट्विटर यूजर Patna Live News Network (आर्काइव लिंक) ने 2 मार्च को वीडियो ट्वीट किया है। इसमें कुछ लोगों को दिनदहाड़े सड़क पर दूसरे व्यक्ति पर चाकू से वार करते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ में लिखा है,
Viral Video | #TamilNadu में हिंदी भाषियों पर लगातार हो रहे कातिलाना हमले,लगातार होते खुरेजी पर मौन तमाम हिंदी बेल्ट की सरकारे व केंद्र सरकार
ब्लू टिक यूजर मोहम्मद तनवीर (आर्काइव लिंक) के ट्विटर अकाउंट से भी कुछ वीडियो पोस्ट करते हुए तमिलनाडु में उत्तर भारतीयों पर हमले का दावा किया गया। इसमें एक वीडियो में रोड पर दिनदहाड़े कुछ लोग एक युवक पर हमला करते दिख रहे हैं। हमला करने के बाद युवक वापस लौट जाते हैं। वीडियो में कई दुकानों और वाहनों को भी देखा जा सकता है। वहीं, दूसरे वीडियो में खून से लथपथ बैठे युवक के पास भीड़ खड़ी है।
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 95992 99372 पर भी हमें वीडियो भेजा गया। इसमें सड़क पर कुछ युवक एक व्यक्ति पर हमला करते दिख रहे हैं। सड़क पर चलते वाहन से वीडियो को बनाया गया है।
ट्विटर यूजर जय प्रकाश गुप्ता (आर्काइव लिंक) ने एक खबर का स्क्रीनशॉट किया है। खबर में लिखा है कि तमिलनाडु में हिंदी भाषी मजदूरों पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। इसमें एक युवक पर हमला करते हुए तस्वीर भी दी हुई है। फोटो में जींस और शर्ट पहने एक शख्स जमीन पर गिरे व्यक्ति पर हमला कर रहा है।
वायरल दावों की पड़ताल हमने एक-एक करके की।
दावा 1
पहले दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल के इनविड टूल से इसका कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल रिवर्स इमेज से मदद से सर्च किया। 13 दिन पहले दैनिक भास्कर में इससे संबंधित खबर छपी है। इसमें वायरल वीडियो को भी देखा जा सकता है। खबर के मुताबिक, मामला राजस्थान के जोधपुर का है। वकील जुगराज चौहान की हत्या का एक और वीडियो सामने आया है। मामला आपसी रंजिश का है। जटिया कॉलोनी के रहने वाले चचेरे भाइयों अनिल और मुकेश ने जुगराज चौहान पर चाकू और पत्थर से हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस अब तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है। मतलब इस वीडियो का तमिलनाडु से कोई संबंध नहीं है।
इस बारे में जोधपुर के स्थानीय पत्रकार रंजन दवे का कहना है कि वायरल वीडियो तमिलनाडु का नहीं, बल्कि राजस्थान के जोधपुर का है। यह वकील जुगराज के मर्डर का मामला है।
इससे पहले यह वीडियो सांप्रदायिक एंगल से वायरल हुआ था। विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
तमिलनाडु पुलिस के डीजीपी की तरफ से भी वीडियो जारी करते हुए मोहम्मद तनवीर की पोस्ट का जवाब दिया गया। रिप्लाई में दोनों वीडियो को कोयंबटूर और त्रिपुर का बताया है। दोनों को ही फर्जी बताया गया है। यह तमिलनाडु और प्रवासी लोगों का संघर्ष नहीं था।
इससे पहले तमिलनाडु से जोड़ते हुए दैनिक जागरण के नाम से न्यूजपेपर की फर्जी कटिंग भी शेयर की गई थी। इस सिलसिले में विश्वास न्यूज की पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है। विश्वास न्यूज से बातचीत में डीजीपी ऑफिस की तरफ से कहा गया, “संबंधित मामले में पहले ही डीजीपी की तरफ से बयान जारी किया जा चुका है और राज्य में हिंदी भाषी प्रवासी मजदूर सुरक्षित हैं।”
कर्नाटक के मामले को तमिलनाडु का बताकर पोस्ट करने वाले ट्विटर यूजर ‘जय प्रकाश गुप्ता’ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। बायो के मुताबिक, वह झारखंड के रहने वाले हैं और जनवरी 2020 से ट्विटर पर सक्रिय हैं।
निष्कर्ष: राजस्थान, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के वीडियो को तमिलनाडु के नाम पर वायरल कर गलत दावा किया जा रहा है। वहीं, एक वीडियो तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुई गैंगवार का है। उसमें स्थानीय निवासियों पर ही हमला किया गया था। तमिलनाडु पुलिस ने भी इन दावों को अफवाह बताया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।