नई दिल्ली (विश्वास टीम)। एक सितंबर से देशभर में नए ट्रैफिक नियम के लागू होने के बाद से ही सोशल मीडिया में पुलिस के नए-पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। किसी वीडियो में पुलिसवाले आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं तो किसी वीडियो में जनता को पीटते हए। अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुलिसवाले गाड़ी के ऊपर बैठकर खुलेआम शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि चालान के पैसों से पुलिसवाले शराब पीते हुए कैमरे में कैद हुए। विश्वास टीम ने जब इस वायरल पोस्ट की पड़ताल की तो हमें पता चला कि वायरल वीडियो का चालान से कोई संबंध नहीं है। वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है। यह वीडियो 2017 की होली का है।
फेसबुक पेज प्राइम वीडियो ने 10 सितंबर को सुबह के करीब आठ बजे दो पुलिसवालों का शराब पीते हुए वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया, ”चालान के पैसों से पुलिस वाले दारू पीते हुए कैमरे में कैद हो गए।”
फेसबुक पर इस वीडियो को कई दूसरे यूजर्स भी अपलोड कर रहे हैं।
विश्वास टीम ने सबसे पहले वायरल हो रहे वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें एक पुलिसवाला गिलास में शराब डालते हुए दिख रहा है, जबकि दूसरे पुलिसवाले को शराब के नशे में बोलते हुए साफतौर पर देखा जा सकता है। इस वीडियो की लंबाई कुल 19 सेकंड है। वीडियो में दिख रही गाड़ी के ऊपर 100 UP देखा जा सकता है।
इससे एक बात तो हमें साफ हुई कि वायरल वीडियो यूपी के किसी जिले का है। इसके अलावा पुलिसवाले की वर्दी के ऊपर रंग देखा जा सकता है। मतलब यह वीडियो होली के आसपास का हो सकता है।
पड़ताल के अगले चरण में हमने InVID टूल का इस्तेमाल करने का फैसला लिया। इसके लिए हमने InVID टूल में वायरल वीडियो को अपलोड करके कई कीफ्रेम्स निकाले और फिर इसे गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके सर्च किया। हमें कई जगह इससे जुड़ी तस्वीरें, वीडियो और खबरें मिलीं।
जी न्यूज की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 16 मार्च 2017 को अपलोड की गई एक तस्वीर में वही पुलिसवाले दिखे, जो वायरल वीडियो में मौजूद थे। खबर में बताया कि गया वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसवाले डायल 100 के जवान हैं।
इसके अलावा हमें फाइनेंशियल एक्सप्रेस की वेबसाइट पर भी एक खबर मिली। इसमें भी उसी तस्वीर का यूज किया गया था। इसमें बताया गया कि यूपी पुलिस की डायल 100 सर्विस की सच्चाई को पुलिस के दो जवान बयां कर रहे हैं। घटना शामली की है।
पड़ताल के अगले चरण में हमें बहुजन4इंडिया के नाम से बने एक ट्विटर हैंडल पर एक पुराना ट्वीट मिला। 14 मार्च को सुबह दस बजे इस हैंडल से एक ट्वीट किया जाता है। इसमें उस वक्त की यूपी सरकार को निशाने पर लेते हुए लिखा गया कि डायल 100 यूपी पुलिस शामली के हाईवे पर शराब पी रहे हैं। पुराने ट्वीट को यहां देखा जा सकता है।
यह वीडियो हमें पंजाब केसरी टीवी के यूटयूब चैनल पर भी मिला। 15 मार्च 2017 को अपलोड किए गए इस वीडियो में बताया गया कि शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने किया बवाल। घटना शामली की।
इसके अलावा एक खबर हमें पत्रिकाडॉटकॉम पर भी मिली। इसमें बताया गया कि पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के बोनट पर बैठकर जमकर शराब पी और नशे में ठुमके लगाए। इसके बाद डायल 100 पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था।
मामले की तह में जाने के लिए हमने दैनिक जागरण के शामली ब्यूरो इंचार्ज लोकेश पंडित से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो करीब दो साल पुराना है। इसमें डायल 100 के जवान मेरठ-करनाल हाईवे पर टिटौली चेक पोस्ट पर खुलेआम शराब पी रहे थे। दोनों जवानों को निलंबित कर दिया गया था।
अंत में विश्वास टीम ने चालान के नाम पर पुराने वीडियो को अपलोड करने वाले फेसबुक पेज प्राइम वीडियो की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि इस पेज पर वायरल कंटेंट अपलोड किए जाते हैं। इस पेज को पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। पेज को 28 जुलाई 2019 को बनाया गया था।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला, ‘चालान के पैसे से शराब पीने’ का दावा करने वाली पोस्ट फर्जी है। दरअसल दो साल पहले होली पर यूपी के शामली में डायल 100 के पुलिसकर्मी हाईवे पर खुलेआम शराब पी रहे थे। उसी घटना के वीडियो को अब नए ट्रैफिक नियम के लागू होने के बाद गलत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।