मध्य प्रदेश के उज्जैन में करीब छह साल पहले दो हजार गोवंश की खालों से लदे ट्राले को पकड़ा गया था। उस मामले को हालिया बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मध्य प्रदेश के जिले इंदौर के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि इंदौर में गोवंश की खाल से लदा ट्रक पकड़ा गया है। आरोपियों के नाम राम भजन, रमेश मिश्रा और उमेश हैं। इसके जरिए यूजर्स भड़काऊ बातें कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि करीब छह साल पहले जुलाई 2018 में उज्जैन में दो हजार गोवंश की खालों से लदा ट्राला पकड़ा गया था। सोशल मीडिया पर पुराना केस अभी शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है।
एक्स यूजर @Mohatrma01__ ने 27 जून को वीडियो शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,
“इंदौर में गाय की खाल का ट्रक पकड़ा गया साथ में राम भजन, उमेश, रमेश मिश्रा को भी दबोचा, ये अंध भक्त माता कह कह कर मुस्लिमों की लिचिंग करते है और खुद अपनी माता का कारोबार करते है।।“
फेसबुक यूजर Abdul H Khan ने भी वायरल वीडियो को समान दावे के साथ शेयर (आर्काइव लिंक) किया है। वीडियो में दिख रहा युवक भी इसी तरह का दावा कर रहा है।
वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में सर्च किया। दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 17 जुलाई 2018 को छपी खबर में लिखा है कि क्राइम ब्रांच ने उज्जैन के गांव रातड़िया से दो हजार गोवंश की खालों से भरे ट्राले को पकड़ा है। तीन आरोपी ट्राले को कोलकाता लेकर जा रहे थे। उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। आरोपियों की पहचान ड्राइवर नरेंद्र कुमार, क्लीनर उमेश और खाल मालिक रवि के रूप में हुई है। खालों से कोलकाता में जूते बनाए जाते हैं।
पंजाब केसरी की वेबसाइट पर भी 18 जुलाई 2018 को इस खबर को तस्वीरों के साथ देखा जा सकता है।
इसके अलावा हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की हालिया होने की पुष्टि हो सके।
इससे पहले नवंबर 2019 में भी इस तरह का दावा वायरल हो चुका है। फेसबुक यूजर Aheer S. K. Yadav ने इस तरह का दावा पोस्ट किया था।
वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने उसका कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस और यांडेक्स रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
इस बारे में हमने इंदौर में नईदुनिया के सिटी इंचार्ज अभिषेक से बात की। उनका कहना है कि हाल-फिलहाल में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
पुराने केस को हालिया बताकर शेयर करने वाले एक्स यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के 4622 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: मध्य प्रदेश के उज्जैन में करीब छह साल पहले दो हजार गोवंश की खालों से लदे ट्राले को पकड़ा गया था। उस मामले को हालिया बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।