Fact Check: सकुशल हैं टीवी एक्ट्रेस स्मृति झा, उनके निधन को लेकर उड़ी अफवाह

हमारी पड़ताल में यह साफ हुआ कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। अभिनेत्री स्मृति झा सही-सलामत हैं।

 नई दिल्‍ली विश्‍वास न्‍यूज ।  सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस स्मृति झा का रोड एक्सीडेंट के चलते निधन हो गया है। विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। टीवी शो कुमकुम भाग्य से फेमस हुई एक्ट्रेस स्मृति झा बिल्कुल सही-सलामत हैं।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक पेज Bolly Fun ने यह पोस्ट शेयर की जिसमें ऑडियो में एक व्यक्ति बता रहा है कि टीवी शो कुमकुम भाग्य से फेमस हुई एक्ट्रेस श्रुति झा का निधन हो गया है। पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है “Rip! KumKum Bhagya Actress Sriti Jha Is No More | KumKum Bhagya” अनुवाद: कुमकुम भाग्य अभिनेत्री सृति झा नहीं रहीं | कुमकुम भाग्य”

पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट के साथ किए गए दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें अभिनेत्री के निधन की बात कही गई हो।  

इसके बाद हमने स्मृति झा के वेरिफाइड इंस्टाग्राम पेज को खंगाला। हमें 29 जून को यहां अपलोडेड रील मिली। इस पेज पर नियमित रूप से रील्स और पोस्ट्स शेयर हो रहीं है, जबकि वायरल पोस्ट को 26 जून को शेयर किया गया था।

ज्यादा जानकारी के लिए हमने जाने-माने एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट पराग छापेकर से संपर्क साधा। उन्होंने भी पुष्टि की कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। अभिनेत्री स्मृति झा सही-सलामत हैं।

अब बारी थी फेसबुक पर पोस्ट को साझा करने वाले यूजर Bolly Fun की प्रोफाइल को स्कैन करने का। प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर के पेज पर सेलिब्रिटीज से जुडी फर्जी ख़बरों का भंडार है। इस पेज पर अभिनेता फरदीन खान समेत कई जानी-मानी हस्तियों की मौत की फर्जी खबरें चलाई गयी हैं। पेज पर ज़्यादा जानकारी तो नहीं है मगर ऑडियो में इस्तेमाल भाषा और कंटेंट को देखकर लगता है कि शायद इस पेज को पाकिस्तान से चलाया जाता है। पेज के 8000 से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में यह साफ हुआ कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। अभिनेत्री स्मृति झा सही-सलामत हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट