X
X

Fact Check : दिल्‍ली से पटना की ट्रेन में टीटीई ने की यात्री से बदसलूकी, वीडियो तमिलनाडु के नाम से किया जा रहा वायरल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। वीडियो नई दिल्‍ली से पटना जा रही संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस का है।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ट्रेन के अंदर एक टीटीई को यात्रियों के साथ अभ्रदता करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा कि तमिलनाडु से भाग कर आ रहे बिहारियों को कुछ इस प्रकार से टीटी टिकट दे रहा है। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। वीडियो नई दिल्‍ली से पटना जा रही संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस का है। होली की छुटियों पर घर जा रहे बिहार के लोगों के इस वीडियो को तमिलनाडु से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। यह घटना बिहार के दानापुर में हुई थी। इस बात की पुष्टि वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर ने भी की है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक पेज गोरखपुरिया ने 9 मार्च को 26 सेकंड की एक वीडियो क्लिप अपलोड करते हुए दावा किया, “तमिलनाडु से भाग कर आ रहे बिहारियों को कुछ इस प्रकार से टीटी टिकट दे रहे हैं। क्या टीटी के द्वारा ऐसा बर्ताव सही है और इसने अपनी वर्दी भी नहीं पहन रखी है।”

ट्विटर हैंडल सिंटू तिवारी ने 8 मार्च को वीडियो क्लिप को अपलोड करते हुए दावा किया, “तमिलनाडु से भाग कर आ रहे बिहारियों को कुछ इस प्रकार से टीटी टिकट दे रहे हैं। क्या टीटी के द्वारा ऐसा बर्ताव सही है और इसने अपनी वर्दी भी नहीं पहन रखी है।”

https://twitter.com/Tiwari_Sintu999/status/1633377504617697280

पोस्‍ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्‍यान से देखा। इसमें एक टीटीई को बेटिकट यात्री के साथ बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद उस युवक की रसीद काटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में एक शख्‍स को संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट ट्रेन का जिक्र करते हुए सुना जा सकता है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने पोस्‍ट के कमेंट को स्‍कैन किया । कमेंट में रेलवे सेवा की ओर से दानापुर मंडल के डीआरएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए 9 मार्च को लिखा था कि मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है। इसी पोस्‍ट के नीचे कमेंट में कई लोगों ने बताया कि यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना चलती है। वायरल वीडियो के साथ दावे को कई लोगों ने अफवाह बताया।

सर्च के दौरान ‘रन ऑन ट्रैक’ नाम के एक ट्विटर हैंडल की ओर से 13 मार्च को वायरल वीडियो से जुड़ी ट्विटर पोस्‍ट को रिट्वीट करते हुए लिखा गया, “इस वीडियो को मैंने रिकॉर्ड किया है। यह दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का वीडियो है। इसका..तमिलनाडु स्टेट से कोई लेना-देना नहीं है ….सभी लोग दिल्ली से बिहार होली मनाने जा रहे थे…।”

https://twitter.com/RunOnTrack4/status/1635318824282238982

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए यूट्यूब पर ‘रन ऑन ट्रैक’ नाम के चैनल को सर्च किया । इस चैनल पर 3 मार्च 2023 को पूरा वीडियो अपलोड किया गया था। इसमें नई दिल्‍ली से पटना जा रही संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी का हाल बताया गया। वीडियो के 14:45 मिनट के बाद से उस हिस्‍से को देखा जा सकता है, जिसे तमिलनाडु के नाम से वायरल किया जा रहा है ।

https://www.youtube.com/watch?v=P7Y2hdK9UrE

विश्‍वास न्‍यूज ने ‘रन ऑन ट्रैक’ यूट्यूब चैनल के मॉडरेटर गणेश से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया, “वायरल क्लिप ऑरिजनल वीडियो का एक अधूरा हिस्‍सा है। इसका तमिलनाडु से कोई संबंध नहीं है। यह संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट ट्रेन का वीडियो है। होली के पहले दिल्‍ली से पटना जा रही इस ट्रेन में काफी भीड़ थी। टीटीई वाली घटना बिहार के दानापुर में हुई थी।”

पड़ताल के अंतिम चरण में फेसबुक पेज ‘गोरखपुरिया’ की सोशल स्‍कैनिंग की। पता चला कि इस पेज को 3.87 लाख लोग फॉलो करते हैं। गोरखपुर से संचालित इस पेज पर कई प्रकार के वायरल कंटेंट मौजूद हैं।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पता चला कि यात्री के साथ टीटीई की बदसलूकी के वीडियो का तमिलनाडु से कोई संबंध नहीं है। होली से पहले नई दिल्‍ली से पटना जा रही संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस में यह घटना हुई थी। जिसे कुछ लोगों ने तमिलनाडु से जोड़कर वायरल कर दिया।

  • Claim Review : तमिलनाडु से भाग कर आ रहे बिहारियों को कुछ इस प्रकार से टीटी टिकट दे रहे हैं
  • Claimed By : फेसबुक पेज गोरखपुरिया
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later