नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ट्रैफिक पुलिसवालों को पीटता हुआ नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि चालान काट जाने के बाद गुस्से में आए व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिसवालों को पीट दिया। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला।
फेसबुक यूजर्स ‘Abdulsalaam’ ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति कुछ ट्रैफिक पुलिसवालों को पीटता हुआ नजर आ रहा है। फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है, ‘लो काट लो चालाना। खोल दिया एक भाई ने पुलिस वालो का खोपड़ा।’
पड़ताल किए जाने तक इस वीडियो को करीब 60,000 लोग शेयर कर चुके हैं, वहीं इसे करीब 23 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे पुराने वीडियो और फोटो की बाढ़ आ गई है, जिसमें आम आदमी और पुलिसवाले भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
इनविड के जरिए मिले कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज करने पर न्यूज तक के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर 10 अक्टूबर 2018 को अपलोड किया गया वीडियो बुलेटिन मिला, जिसमें वायरल हो रहे वीडियो का इस्तेमाल किया गया था।
वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कर्नाटक के दावणगेरे में एक शराबी वकील ने जमकर उत्पात मचाया और जब ट्रैफिक पुलिसवालों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने हेल्मेट और पत्थर से उनका सिर फोड़ दिया। इतना ही नहीं, वह सड़क पर ट्रैफिक पुलिसवालों से नूरा कुश्ती भी करने लग गया।’
‘’Man assaults traffic cops’’ कीवर्ड के साथ किए न्यूज सर्च में अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स पर 10 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित खबर मिली, जिसमें इस वीडियो को अपलोड किया गया है।
न्यूज सर्च में NDTV पर इसी घटना की स्थानीय रिपोर्ट मिली। 10 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बेंगलुरु से करीब 260 किलोमीटर दूर दावणगेरे में कथित रूप से नशे की हालत में गाड़ी चला रहे एक वकील को जब पुलिसवालों ने जांच के लिए रोका, तो उसने पुलिसवालों को ही पीट दिया। रुद्रप्पा (वकील) ने सड़क किनारे पड़े ईंट से पुलिसवालों को मारना शुरू कर दिया और इस दौरान एक पुसिलवाले को माथे पर गंभीर चोटें आईं। मारपीट की इस पूरी घटना को सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया।’
दवनगरी के पुलिस अधीक्षक चेतन सिंह राठौर के मुताबिक, ‘मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों पर हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’
न्यूज एजेंसी एएनआई के 10 अक्टूबर 2018 को किए गए ट्वीट से इसकी पुष्टि होती है। एएनआई के मुताबिक, ‘कथित रूप से नशे की हालत में एक व्यक्ति ने कर्नाटक के दावणगेरे इलाके में ट्रैफिक पुलिसवालों पर हमला कर दिया। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया।’
जिले के मौजूदा पुलिस अधीक्षक भीमशंकर एस गुलेड ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘यह करीब साल भर पुरानी घटना है, जिसमें कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।’
निष्कर्ष: चालान काटे जाने की वजह से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की पिटाई का नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने से कोई संबंध नहीं है। देश में नया ट्रैफिक नियम एक सितंबर 2019 को लागू हुआ है, जबकि वायरल हो रहा वीडियो वर्ष 2018 का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।