X
X

Fact Check: नए नियम के लागू होने के बाद नहीं हुई ट्रैफिक पुलिसवाले की पिटाई, पुराना वीडियो वायरल

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: Sep 9, 2019 at 04:47 PM
  • Updated: Sep 9, 2019 at 07:33 PM

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ट्रैफिक पुलिसवालों को पीटता हुआ नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि चालान काट जाने के बाद गुस्से में आए व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिसवालों को पीट दिया। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर्स ‘Abdulsalaam’ ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति कुछ ट्रैफिक पुलिसवालों को पीटता हुआ नजर आ रहा है। फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है, ‘लो काट लो चालाना। खोल दिया एक भाई ने पुलिस वालो का खोपड़ा।’

फेसबुक पर वायरल हो रही भ्रामक पोस्ट

पड़ताल किए जाने तक इस वीडियो को करीब 60,000 लोग शेयर कर चुके हैं, वहीं इसे करीब 23 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

पड़ताल

देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे पुराने वीडियो और फोटो की बाढ़ आ गई है, जिसमें आम आदमी और पुलिसवाले भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

इनविड के जरिए मिले कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज करने पर न्यूज तक के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर 10 अक्टूबर 2018 को अपलोड किया गया वीडियो बुलेटिन मिला, जिसमें वायरल हो रहे वीडियो का इस्तेमाल किया गया था।

वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कर्नाटक के दावणगेरे में एक शराबी वकील ने जमकर उत्पात मचाया और जब ट्रैफिक पुलिसवालों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने हेल्मेट और पत्थर से उनका सिर फोड़ दिया। इतना ही नहीं, वह सड़क पर ट्रैफिक पुलिसवालों से नूरा कुश्ती भी करने लग गया।’

‘’Man assaults traffic cops’’ कीवर्ड के साथ किए न्यूज सर्च में अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स पर 10 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित खबर मिली, जिसमें इस वीडियो को अपलोड किया गया है।

न्यूज सर्च में NDTV पर इसी घटना की स्थानीय रिपोर्ट मिली। 10 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बेंगलुरु से करीब 260 किलोमीटर दूर दावणगेरे में कथित रूप से नशे की हालत में गाड़ी चला रहे एक वकील को जब पुलिसवालों ने जांच के लिए रोका, तो उसने पुलिसवालों को ही पीट दिया। रुद्रप्पा (वकील) ने सड़क किनारे पड़े ईंट से पुलिसवालों को मारना शुरू कर दिया और इस दौरान एक पुसिलवाले को माथे पर गंभीर चोटें आईं। मारपीट की इस पूरी घटना को सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया।’

दवनगरी के पुलिस अधीक्षक चेतन सिंह राठौर के मुताबिक, ‘मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों पर हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’

न्यूज एजेंसी एएनआई के 10 अक्टूबर 2018 को किए गए ट्वीट से इसकी पुष्टि होती है। एएनआई के मुताबिक, ‘कथित रूप से नशे की हालत में एक व्यक्ति ने कर्नाटक के दावणगेरे इलाके में ट्रैफिक पुलिसवालों पर हमला कर दिया। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया।’

जिले के मौजूदा पुलिस अधीक्षक भीमशंकर एस गुलेड ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘यह करीब साल भर पुरानी घटना है, जिसमें कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।’ 

निष्कर्ष: चालान काटे जाने की वजह से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की पिटाई का नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने से कोई संबंध नहीं है। देश में नया ट्रैफिक नियम एक सितंबर 2019 को लागू हुआ है, जबकि वायरल हो रहा वीडियो वर्ष 2018 का है। 

  • Claim Review : चालान काटे जाने की वजह से हुई ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई
  • Claimed By : FB User-Abdulsalaam
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later