विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया है कि टोयोटा कार कंपनी के नाम पर वायरल किया जा रहा यह मैसेज फर्जी है। इसका टोयोटा से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे अनवेरिफाइड और क्लिकबेट लिंक पर क्लिक करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। वॉट्सऐप और फेसबुक पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज को टोयोटा कार कंपनी के नाम पर वायरल किया जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि अपनी 68वीं सालगिरह के मौके पर टोयोटा कंपनी मुफ्त गाड़ी दे रही है। कुछ पोस्ट्स में इसके साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है। विश्वास न्यूज़ को अपने वॉट्सऐप पर भी फैक्ट चेक के लिए ये दावा मिला है। विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला है।
वॉट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। एक यूजर ने हमारे वॉट्सऐप पर ऐसे ही मैसेज को फैक्ट चेक के लिए भेजा है। इस मैसेज में लिखा है, ‘We’ve decided on our 68th anniversary to give a brand new 2021 Toyota 4Runner to someone randomly who types (Done) by 4pm Saturday!’ पोस्ट के साथ निचे लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है।
विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले पोस्ट में शेयर किए जा रहे लिंक पर क्लिक किया। हमने पाया कि इस लिंक को केवल मोबाइल पर खोला जा सकता है, लैपटॉप या कंप्यूटर पर नहीं। फ़ोन से क्लिक करने पर जो पेज खुला, वह टोयोटा की आधिकारिक साइट का लिंक नहीं था। हमने सिक्योर डिवाइस पर इस लिंक को ओपन कर इसे चेक किया और पाया कि इस लिंक पर क्लिक करना सामान्य यूजर्स के लिए नुकसानदेह हो सकता है, जिनका डिवाइस सिक्योर नहीं है।
हमने रेलिवेंट कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर भी ढूंढा। हमें ऐसे किसी giveaway की कोई जानकारी नहीं मिली। टोयोटा जैसी प्रतिष्ठित साइट जब इस तरह के किसी इवेंट को आयोजित करती हैं तो प्रामाणिक मीडिया संस्थानों में उसकी कवरेज ज़रूर होती है।
हमने इस संबंध में सीधे टोयोटा से संपर्क किया। हमने टोयोटा भारत के कस्टमर केयर नंबर पर अभिजीत नाम की एग्जीक्यूटिव से बात की और इस बारे में पूछा। उन्होंने कहा, “टोयोटा द्वारा ऐसा कोई गिवअवे नहीं दिया जा रहा है। कृपया ऐसे किसी लिंक पर क्लिक न करें। इस मामले में हमने फेसबुक से भी कम्प्लेंट की है।”
हमने इस विषय में ज़्यादा जानकारी के लिए साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ एवं राजस्थान सरकार की पब्लिक ग्रीवांस कमेटी के पूर्व आईटी सलाहकार आयुष भारद्वाज से संपर्क साधा। उन्होंने हमें बताया, “यह मैसेज इंगेजमेंट बढ़ाने के मकसद से किया लगता है, क्योंकि ज़्यादातर पोस्ट्स में कोई लिंक नहीं है। जिन पोस्ट में लिंक है, वो क्लिक बैट लिंक हैं। इसे क्लिक-बेटिंग कहा जाता है, इसमें यूजर्स को लॉटरी, डिस्काउंट कूपन, मोबाइल फ़ोन्स आदि के लालच देकर ज्यादा से ज्यादा वक्त तक वेबसाइट पर एंगेज रखा जाता है। ऐसा कर उसे ऐड दिखाए जाते हैं। ऐड भी वेबसाइट के अलग-अलग पेज पर दिखाए जाते हैं और सर्वे के नाम पर यूजर को उन्हीं अलग-अलग पेजों पर घुमाया जाता है। यह “पे पर व्यू” आधारित होते हैं। जिसका मतलब इन साइबर अपराधियों को “पर व्यू” पैसा मिलता है।” आयुष भारद्वाज ने जनता को ऐसे लिंक्स पर क्लिक न करने की सलाह दी। उन्होंने यह कहा, “कई बार ऐसी वेबसाइट विदेशों के साइबर अपराधियों द्वारा तैयार की जाती हैं। ऐसी वेबसाइटों को बनाने का मूल उद्देश्य यूजर्स के मोबाइल में मैलवेयर डालना होता है। उसके बाद की लॉगइन के माध्यम से यूज़र द्वारा टाइप की गई गुप्त सूचना जैसे कि नेटबैंकिंग आईडी सोशल मीडिया एकाउंट्स की लॉग-इन इन्फॉर्मेशन, ईमेल अकाउंट का पासवर्ड चुराया जा सकता है। यह की लॉगर साइबर अपराधी को हर कुछ घंटे में यूज़र की डिटेल टेक्स्ट फ़ाइल में भेजते हैं।”
वायरल पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर Toyota-Runner नाम के पेज ने शेयर किया था। पेज पर कोई जानकारी नहीं है। पेज पर 16 मई की 2 पोस्ट्स हैं और इससे पहले की कोई पोस्ट नहीं है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया है कि टोयोटा कार कंपनी के नाम पर वायरल किया जा रहा यह मैसेज फर्जी है। इसका टोयोटा से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे अनवेरिफाइड और क्लिकबेट लिंक पर क्लिक करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।