वायरल पोस्ट फर्जी है। एक साल पुराना न्यूज कार्ड अब गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। तमिलनाडु में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कल से 30 तारीख तक राज्य में अंतर-जिला आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।” पोस्ट में पुथियाथलेमई न्यूज चैनल के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है।
Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। वायरल पोस्ट में स्क्रीनशॉट पुथियाथलेमई न्यूज चैनल के एक पुराने वीडियो से लिया गया है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
तमिलनाडु में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में पुथियाथलेमई न्यूज चैनल का एक स्क्रीनशॉट है, जिसमें लिखा है- “कल से 30 तारीख तक तमिलनाडु में अंतर-जिला आवाजाही पर रोक।”
पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
पड़ताल
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु सरकार ने केरल के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया था, जिसके बाद यह फर्जी पोस्ट वायरल होने लगी।
ढूंढ़ने पर भी हमें किसी भी प्रामाणिक मीडिया वेबसाइट पर ऐसी कोई हाल की खबर नहीं मिली, जहाँ तमिलनाडु में हाल में अंतर-जिला आवाजाही पर रोक की बात कही गयी हो। लेकिन हमें पुथियाथलेमई के यूट्यूब चैनल पर 24 जून 2020 को अपलोड किए गए वीडियो में वायरल स्क्रीनशॉट की झलकियां ज़रूर मिलीं। यानि कि यह खबर पुरानी है।
Vishvas News ने स्पष्टीकरण के लिए राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन के कार्यालय से संपर्क किया। हमें बताया गया, “वायरल पोस्ट फर्जी है। राज्य ने अभी ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।”
वायरल पोस्ट को साझा करने वाले यूजर के प्रोफ़ाइल की सोशल स्कैनिंग से पता चला है कि वह शिवकाशी, तमिलनाडु से है और फेसबुक पर उनके 4,999 दोस्त हैं।
निष्कर्ष: वायरल पोस्ट फर्जी है। एक साल पुराना न्यूज कार्ड अब गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।