विश्वास न्यूज की पड़ताल में मेघन मर्कल और प्रिंसेस डायना की तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। मेघन मर्कल की वायरल तस्वीर साल 2019 की है। जिसे लोग अब भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मेघन मर्कल और प्रिंसेस डायना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मेघन मर्कल क्वीन एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार पर प्रिंसेस डायना की तरह तैयार होकर पहुंची।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। मेघन मर्कल की वायरल तस्वीर साल 2019 की है। जिसे लोग अब भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
ट्विटर यूजर Ofentse Mwase ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है, “ मैं मेघन मर्कल का फैन नहीं हूं, लेकिन जब वो क्वीन एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार पर प्रिंसेस डायना की तरह तैयार होकर पहुंची। यह काफी अच्छा था।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें यह तस्वीर साल 2021 में प्रकाशित Vogue की एक रिपोर्ट में मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें यह तस्वीर ऑनलाइन फोटो कैटलॉग Alamy की वेबसाइट पर मिली। तस्वीर को नवंबर 2019 में शेयर किया गया था। कैप्शन के मुताबिक, मेघन मर्कल लंदन में शहीदों के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंची थी।
सर्च के दौरान हमें यह तस्वीर Reuters की फोटो गैलरी में इसी जानकारी के साथ साल 2019 में शेयर मिली।
प्रिंसेस डायना की वायरल तस्वीर हमे शटर स्टॉक की वेबसाइट पर अपलोड मिली। कैप्शन के मुताबिक, प्रिंसेस डायना की यह तस्वीर नवंबर 1991 में ली गई थी। जब वो मेमोरियल डे पर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंची थी।
अधिक जानकारी के लिए हमने लंदन की पत्रकार Naomi Canton से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह तस्वीर कई साल पुरानी है और नवंबर महीने की है, क्योंकि इस तरह के कपड़े हम लोग नवंबर महीने में मेमोरियल डे पर पहनते हैं। मेमोरियल डे पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर Ofentse Mwase की सोशल स्कैनिंग की। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर ट्विटर पर दिसंबर 2009 से सक्रिय है। यूजर को 111.4K लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में मेघन मर्कल और प्रिंसेस डायना की तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। मेघन मर्कल की वायरल तस्वीर साल 2019 की है। जिसे लोग अब भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।