विश्वास न्यूज ने जब इस पोस्ट की जांच की, तो हमने पाया कि यह दावा झूठा है। युवा चीनी हैकर की वजह से तीनों ऐप घंटों तक बंद नहीं हुए थे।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। हाल में फेसबुक और उसके सहयोगी वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की सेवाएं दुनिया भर में कुछ समय के लिए बंद हो गईं थीं। अब इसे लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यहां यूजर एक बच्चे की तस्वीर शेयर कर रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि चीन के इस 13 वर्षीय ने फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम को हैक कर लिया, जिससे कई ऐप घंटों तक नहीं चल सका। विश्वास न्यूज ने जब इस पोस्ट की जांच की, तो हमने पाया कि यह दावा झूठा है। इस युवा चीनी हैकर की वजह से तीनों ऐप घंटों तक बंद नहीं हुए थे।
एक फेसबुक यूजर ने एक वायरल पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक बच्चे को देखा जा सकता है और तस्वीर पर लिखा है कि यह वही 13 साल का चीनी हैकर है, जिसने फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप चलना बंद कर दिया था।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले वायरल पोस्ट से लड़के की तस्वीर क्रॉप की और गूगल रिवेर्स इमेज के जरिए उसकी तलाश शुरू की। सर्च करने पर हमें यह तस्वीर डेली मेल डॉट यूके में 8 अक्टूबर 2014 को प्रकाशित एक आर्टिकल में मिली। यहां खबर में दी गयी जानकारी की मुताबिक, ‘एक 13 वर्षीय इंटरनेट सिक्योरिटी प्रोडिजी, जिसे मीडिया द्वारा “चीन का सबसे छोटा हैकर” भी कहा गया है उसने पिछले सप्ताह बीजिंग में 2014 चीन इंटरनेट सुरक्षा सम्मेलन में दर्शकों के लिए एक भाषण दिया। खबर में आगे कहा गया कि इस चीनी बच्चे ने अपने स्कूल का इंटरनेट भी एक बार हैक कर लिया था।
हमें इस लड़के से संबंधित खबर Shangaist.com और Kotako.com पर भी मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, वेन झेंजेंग नाम का यह युवक चीन का सबसे कम उम्र का हैकर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़के ने न सिर्फ अपने स्कूल के कंप्यूटर को हैक किया, बल्कि एक ऑनलाइन स्टोर को भी हैक कर लिया। पूरी कहानी आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं।
अपनी जांच जारी रखते हुए, हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या इसी चीनी हैकर ने हाल में घंटों के लिए फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम को बंद कर दिया था। हमे सर्च में ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे इस दावे की पुष्टि हो सके।
4 अक्टूबर को दुनिया भर में फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप बंद के बारे में इंजीनियरिंग.facebook.com वेबसाइट पर एक लेख मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ”इस बंद के पीछे कोई मैलिशियस गतिविधि नहीं थी. बल्कि मुख्य कारण हमारी ओर से फैकल्टी कॉन्फिगरेशन में बदलाव था। आप यहां पूरा लेख देख सकते हैं।
विश्वास न्यूज ने जांच जारी रखी और हमें फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से भी 6 अक्टूबर को इसी बंद पर एक पोस्ट मिली। हालांकि, पूरी पोस्ट में कहीं भी हैकिंग का जिक्र नहीं है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की पुष्टि के लिए ईमेल के माध्यम से फेसबुक से संपर्क किया और हमारे मेल के जवाब में एपिक मोनेटाइजेशन, फेसबुक की संचार प्रबंधक शेफाली श्रीनिवास ने कहा: “हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि बंद के पीछे कोई असामाजिक तत्व नहीं थे। मुख्य कारण हमारी ओर से फैकल्टी कॉन्फिगरेशन में बदलाव था।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर मुहम्मद जकी की सोशल स्कैनिंग की। हमने पाया कि यूजर फेसबुक पर काफी एक्टिव है। इसके अलावा, उपयोगकर्ता की कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जब इस पोस्ट की जांच की, तो हमने पाया कि यह दावा झूठा है। युवा चीनी हैकर की वजह से तीनों ऐप घंटों तक बंद नहीं हुए थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।