फुटपाथ टूट कर गिरने के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो चेन्नई का नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर का है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स दुकान पर जा रहा होता है कि इतने में ही दुकान के बाहर मौजूद फुटपाथ टूट जाता है और वो शख्स उसमें गिरने से बाल-बाल बच जाता है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो चेन्नई का है। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो चेन्नई का नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर का है।
ट्विटर पर यूजर ने DURAI ADMK वायरल वीडियो को शेयर करते हुए तमिल में लिखा है, “ बारिश में चेन्नई की दुर्दशा।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुई, लेकिन किसी भी रिपोर्ट में हमें इस बात की जानकारी नहीं मिली की यह वीडियो किस जगह का है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट V6 News Telugu नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिली। वीडियो को 4 अगस्त 2022 को शेयर किया गया था। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो चेन्नई में हुई घटना का नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर में हुई घटना का है।
अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने वीडियो फुटपाथ के सामने नजर आ रही मोबाइल शॉप के मैनेजर से संपर्क किया। स्टोर मैनेजर ने हमें बताया, ‘वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। हमारी शॉप आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर में है और यह घटना हमारे स्टोर के सामने एक हफ्ते पहले हुई थी। उन्होंने हमें यह भी बताया कि नगरपालिका ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए फुटपाथ को ठीक करवा दिया है।”
आखिरी चरण में हमने वायरल दावे को शेयर करने वाले यूजर DURAI ADMK की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर ट्विटर पर जनवरी 2021 से मौजूद है। यूजर को ट्विटर पर 1,371 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: फुटपाथ टूट कर गिरने के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो चेन्नई का नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।