विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि आपत्तिजनक हालत में महिलाओं के साथ नजर आ रहे शख्स के वायरल वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है। असल में यह वीडियो श्रीलंका में हुई घटना का है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स हिंदू धर्मगुरु नहीं, बल्कि बौद्ध मोंक सुमाना थेरो है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर कमरे में आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे दो महिलाओं और एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि भारत के हिंदू धर्मगुरु का वीडियो है,जो कि इस तरह से आपत्तिजनक हालत में महिलाओं के साथ पाया गया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है। असल में यह वीडियो श्रीलंका में हुई घटना का है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स हिंदू धर्मगुरु नहीं, बल्किबौद्ध मोंक सुमाना थेरो है।
फेसबुक यूजर ‘अजादालम अजादालम’ ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “शुकराना बाबा महिलाओं के साथ कमरे में सेक्सी पूजा करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया कर दी गई जमकर पिटाई ईश्वर धर्म बना बाबाओं के लिए अय्याशी का अड्डा…#Shukrana #guruji ka karname dekh lo वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है गुरु जी महाराज बाबाओं से सावधान रहो यह सब कामवासना से भरे हुए हैं।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्होंने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट एशियन मिरर की वेबसाइट पर 8 जुलाई, 2023 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम बौद्ध मोंक सुमाना थेरो है और यह वीडियो श्रीलंका में हुई घटना का है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया। इस दौरान हमें वीडियो से जुड़ी एक अन्य रिपोर्ट श्रीलंका की न्यूज वेबसाइट लंकाहॉटन्यूज डॉट नेट पर प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, बौद्ध भिक्षु पल्लागामा सुमाना थेरो ने लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस घटना को लेकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, कुछ दिन बाद बौद्ध भिक्षु पल्लागामा सुमाना थेरो ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी, जिसके बाद लोगों को रिहा कर दिया गया था।
अन्य न्यूज रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें यह वीडियो इसी जानकारी के साथ कई यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड हुआ मिला।
पोस्ट में वीडियो में नजर आ रहे शख्स को शुकराना बाबा बताया गया है। इनके बारे में गूगल पर सर्च करने पर हमने पाया कि इन्हें दुगरी वाले गुरुजी के नाम से भी जाना जाता है। हमें इनके नाम से बनी एक वेबसाइट भी मिली। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, शुकराना बाबा का निधन 2007 में हो चुका है।
अधिक जानकारी के लिए हमने ट्विटर के जरिए श्रीलंका की न्यूज वेबसाइट लंका न्यूज़ से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। यह वीडियो नवागमुवा, बोमिरिया, रासापना (Navagamuwa, Bomiriya, Rassapana) में हुई घटना का है। इस घटना को लेकर नवागमुवा पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।”
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के 5 हजार फॉलोअर्स हैं। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर दिल्ली का रहने वाला है। यूजर मई 2016 से फेसबुक पर सक्रिय है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि आपत्तिजनक हालत में महिलाओं के साथ नजर आ रहे शख्स के वायरल वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है। असल में यह वीडियो श्रीलंका में हुई घटना का है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स हिंदू धर्मगुरु नहीं, बल्कि बौद्ध मोंक सुमाना थेरो है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।