X
X

Fact Check : आकांक्षा दुबे की मौत से ठीक पहले का नहीं है यह वायरल वीडियो

26 मार्च की सुबह आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी स्थित एक होटल के कमरे में मिला। आकांक्षा दुबे की मां की शिकायत के बाद भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर केस दर्ज किया जा चुका है। वायरल वीडियो एक साल से इंटरनेट पर मौजूद है।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। भोजपुरी एक्‍ट्रेस आकांक्षा दुबे की वाराणसी के एक होटल में मौत की खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनका कई वीडियो वायरल हो रहा है। अब आकांक्षा दुबे और समर सिंह की बातचीत के एक पुराने वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह एक्‍ट्रेस की मौत के ठीक पहले का लाइव वीडियो है। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। 26 मार्च की सुबह आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी स्थित एक होटल के कमरे में मिला। आकांक्षा दुबे की मां की शिकायत के बाद भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर केस दर्ज किया जा चुका है। वायरल वीडियो एक साल से इंटरनेट पर मौजूद है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक पेज Varal News पर 27 मार्च को एक वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा गया, “Akanksha Dubey live Samar Singh आकांक्षा दुबे लाइव मौत के कुछ देर पहले का।”

इस वीडियो को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्‍ट का आकाईव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की सच्‍चाई पता करने के लिए सबसे पहले इसमें इस्‍तेमाल किए गए वीडियो को स्‍कैन किया। इसमें आकांक्षा दुबे को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि ‘मिट्टी’ फिल्‍म की शूटिंग के लिए वह सोनभद्र में हैं। जबकि, हालिया मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आकांक्षा दुबे वाराणसी में फिल्‍म की शूटिंग कर रही थीं। इससे यह बात तो साफ हो गई कि वीडियो पुराना है।

सर्च के दौरान असली वीडियो 22 जनवरी 2022 को यूट्यूब पर अपलोड मिला। इसमें बताया गया कि समर सिंह अपनी हीरोइन आकांक्षा के साथ आए लाइव। यह वही वीडियो है, जिसे मौत के ठीक पहले का बताकर वायरल किया जा रहा है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए वाराणसी से प्रकाशित दैनिक जागरण अखबार के ईपेपर को खंगालना शुरू किया। 26 मार्च के संस्‍करण में हमें आकांक्षा दुबे से जुड़ी खबर मिली। इसमें बताया गया कि आकांक्षा सारनाथ की बुद्धा सिटी कालोनी स्थित होटल सोमेंद्र के कमरा नंबर 105 में ठहरी हुई थीं। पुलिस की जांच में पता चला कि वह भोजपुरी गायक समर सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं। इधर कुछ दिनों से दोनों में बातचीत नहीं होने से वह परेशान थीं।

जागरण डॉट कॉम पर 27 मार्च को पब्लिश खबर में बताया गया कि आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की तहरीर पर सारनाथ थाने में मुकदमा अपराध संख्या 131/23 धारा 306 के तहत समर सिंह व उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ है।

सर्च के दौरान एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर आकांक्षा दुबे की मौत की खबर से जुड़ा वीडियो मिला। इसमें एक पुलिस अफसर के हवाले से बताया गया कि वाराणसी के एक होटल के कमरा नंबर 105 में आकांक्षा दुबे ने आत्‍महत्‍या की। यह खबर 26 मार्च 2023 को अपलोड की गई।

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए आकांक्षा दुबे की मौत से जुड़ी खबर को कवर करने वाले दैनिक जागरण, वाराणसी के क्राइम रिपोर्टर दिनेश सिंह से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट करते हुए बताया कि आकांक्षा दुबे का वायरल वीडियो मौत से ठीक पहले का लाइव वीडियो नहीं है। यह पुराना वीडियो है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई। जिस वीडियो को आकांक्षा दुबे की मौत से ठीक पहले का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह एक साल से इंटरनेट पर मौजूद है।

  • Claim Review : समर सिंह और आकांक्षा दुबे का मौत से पहले का वीडियो
  • Claimed By : फेसबुक पेज Varal News
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later