विश्वास न्यूज की पड़ताल में शाहरुख खान के निधन से जुड़ी वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। असंबंधित तस्वीरों के माध्यम से यह झूठ फैलाया गया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। वायरल तस्वीरें पुरानी हैं।
कई फेसबुक यूजर्स तीन तस्वीरों को एक साथ वायरल करते हुए दावा कर रहे हैं कि शाहरुख खान की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है।
इन तीन तस्वीरों में पहली तस्वीर में एक शव वाहन के साथ अनिल कपूर को देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में एक विमान के साथ शाहरुख की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। इसके ऊपर लिखा गया है कि शाहरुख की प्लेन क्रैश में मौत। वहीं, तीसरी तस्वीर में भी शाहरुख खान की तस्वीर के साथ RIP 1965-2021 लिखा गया है।
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीरों का सच खोजना शुरू किया। सबसे पहले हमें अनिल कपूर वाली पहली तस्वीर के बारे में जानना था। गूगल रिवर्स इमेज टूल में इस तस्वीर को अपलोड करके सर्च करने पर यह तस्वीर हमें कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। हिन्दुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर एक मार्च 2018 को पब्लिश खबर में इस्तेमाल की गई इस फोटो के बारे में बताया गया कि मुंबई में श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के वक्त शव के पास खड़े अनिल कपूर। यह तस्वीर पीटीआई की ओर से जारी की गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें।
अब हमें दूसरी तस्वीर के बारे में जानना था। इस तस्वीर में एक विमान को क्रैश अवस्था में देखा जा सकता है। गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिए ओरिजनल तस्वीर हमें एविएशन एक्सीडेंट नाम की वेबसाइट पर मिली। 17 जनवरी 2008 को एक खबर में इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए इसे ब्रिटिश एयरवेज की बोइंग फ्लाइट बताया गया था। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने मुंबई में दैनिक जागरण के एंटरटेनमेंट बीट कवर करने वाली स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान से जुड़ी वायरल पोस्ट फर्जी है।
विश्वास न्यूज ने जांच के अंत में फर्जी पोस्ट करने करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि यूजर यंगून का रहने वाला है। इसे 54 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में शाहरुख खान के निधन से जुड़ी वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। असंबंधित तस्वीरों के माध्यम से यह झूठ फैलाया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।