X
X

Fact Check: ‘किसिंग माउंटेन’ के नाम से वायरल पहाड़ों की यह तस्वीर एडिटेड है

विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और दावा झूठा पाया। वायरल तस्वीर में दिख रही पहाड़ की फोटो एडिट की गई है। असली पहाड़ किसिंग माउंटेन जैसा नहीं दिखता। वायरल तस्वीर को एक डिजिटल आर्टिस्ट ने बनाया है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दो पहाड़ों की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ये किसिंग माउंटेन्स हैं और ये अमेरिका का सबसे रोमांटिक स्पॉट है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और दावा भ्रामक पाया। वायरल तस्वीर में दिख रही पहाड़ की फोटो एडिट की गई है। असली पहाड़ किसिंग माउंटेन जैसा नहीं दिखता। वायरल तस्वीर को एक डिजिटल आर्टिस्ट ने बनाया है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक पेज Impressive Ocean ने फोटो को शेयर किया और साथ में लिखा “They are on the shoreline of Pacific Grove, California, and the most romantic spot in the United States.”

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें अमेरिका में ऐसा कोई स्थान नहीं मिला, जैसा वायरल पोस्ट में दिखाया गया है।

हाँ, हमें dailymail.co.uk की एक खबर में इन्हीं 2 पहाड़ों की तस्वीर मिली मगर उसमें ऊपर का हिस्सा ऐसा नहीं था, जैसा वायरल तस्वीर में है। दोनों तस्वीरों में अंतर नीचे दिए गए कोलाज में देखा जा सकता है।

वायरल किसिंग माउंटेन्स की तस्वीर हमें pixels.com की वेबसाइट पर मिली। यहाँ मौजूद जानकारी के अनुसार, इसे दुर्गाश्रीनिवास याररामसेट्टी ने बनाया था। वेबसाइट पर मौजूद डिस्क्रिप्शन के अनुसार, याररामसेट्टी एक डिजिटल आर्टिस्ट हैं। उन्होंने ऐसी कई और pixels.com तस्वीरें भी बनायीं हैं।

हमने इस विषय में दुर्गाश्रीनिवास याररामसेट्टी से मेल पर संपर्क साधा तो उन्होंने कन्फर्म किया कि यह तस्वीर उन्होंने डिजिटल टूल्स की मदद से बनायीं थी और यह कोई असली जगह नहीं है।

इस पोस्ट को शेयर करने वाले पेज Impressive Ocean की प्रोफाइल को स्कैन करने पर पता चलता है कि इस पेज के 145,894 फ़ॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और दावा झूठा पाया। वायरल तस्वीर में दिख रही पहाड़ की फोटो एडिट की गई है। असली पहाड़ किसिंग माउंटेन जैसा नहीं दिखता। वायरल तस्वीर को एक डिजिटल आर्टिस्ट ने बनाया है।

  • Claim Review : They are on the shoreline of Pacific Grove, California, and the most romantic spot in the United States
  • Claimed By : PN Singh
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later