विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पाक की खुफिया मीटिंग के नाम पर वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। आर्मी की पोशाक पहने नजर आ रहे शख्स पाकिस्तान आर्मी के अधिकारी मोहम्मद यूसुफ मजोका हैं। वहीं, तस्वीर में नजर आ रहे दूसरे शख्स बलूचिस्तान के मंत्री हैं, जिनका नाम सरदार अब्दुल रहमान खेतान है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। पाकिस्तान में बिगड़े आर्थिक हालात और महंगाई के बढ़ते दाम के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में नजर आ रहे एक शख्स आईएसआई के हेड नदीम अंजुम और दूसरे अल कायदा के चीफ सैफ अल आदेल हैं। दोनों के बीच ये मीटिंग भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधि को अंजाम देने के लिए हुई है। इस तस्वीर को सीआईए ने जारी किया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर को सीआईए ने जारी किया है। तस्वीर में आर्मी की पोशाक पहने नजर आ रहे शख्स पाकिस्तान आर्मी के अधिकारी मोहम्मद यूसुफ मजोका हैं। वहीं, तस्वीर में नजर आ रहे दूसरे शख्स बलूचिस्तान के मंत्री हैं, जिनका नाम सरदार अब्दुल रहमान खेतान है।
फेसबुक यूजर हिंदू राजू कुमावत ने 25 फरवरी 2023 (आर्काइव लिंक) वायरल तस्वीर को शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “सम्राट मोदी ने पाकिस्तान को आटे तक को मोहताज बना दिया तो इसने भी चल दिया पैंतरा सीआईए ने ये हाल में एक खुफिया मीटिंग की तस्वीर जारी की है। ये हैं आईएसआई का हेड नदीम अंजुम और अल कायदा का चीफ सैफ अल अदल। इस मीटिंग का मकसद एक ही था हिंदुस्तान में आतंकी हमलों को कैसे अंजाम दिया जाए। एक जुटे रहो सनातनियो।”
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर फर्स्ट पोस्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट को 23 फरवरी 2023 को प्रकाशित किया गया है। तस्वीर को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर में सफेद कपड़े पहने नजर आ रहा शख्स बलूचिस्तान के मंत्री सरदार अब्दुल रहमान है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अब्दुल रहमान खेतान के घर में तीन शव बरामद हुए हैं, जिन्हें गोली मारा गया था। उन पर घर में प्राइवेट जेल बनाने के आरोप लगे हैं।
हमें वायरल तस्वीर बलूचिस्तान पोस्ट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी इसी जानकारी के साथ शेयर हुई मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल तस्वीर को गौर से देखा। हमने पाया कि आर्मी की पोशाक पहने शख्स की पोशाक पर यूसुफ लिखा हुआ है। इसी से हिंट लेते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें इससे जुड़ी एक रिपोर्ट डेली बलूचिस्तान एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 6 मार्च 2022 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, शख्स पाकिस्तान आर्मी के अधिकारी मेजर जनरल मोहम्मद यूसुफ मजोका हैं। मोहम्मद यूसुफ मजोका क्वेटा में तैनात हैं।
सैफ अल-आदेल के बारे में जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। वाशिंगटन पोस्ट पर 2 अगस्त 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अल-कायदा चीफ अयमान अल-जवाहिरी की मृत्यु के बाद संगठन की कमान सैफ अल-आदेल ने संभाली थी। रिपोर्ट में सैफ अल-आदेल की तस्वीर भी मौजूद है, जो कि वायरल तस्वीर से मेल नहीं खाती है।
एनडीटीवी और टाइम्स नाउ ने भी इस खबर को प्रकाशित किया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में 28 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, नदीम अंजुम को पाकिस्तान खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस का चीफ नियुक्त किया था। रिपोर्ट में उनकी तस्वीर मौजूद है, जो कि वायरल तस्वीर से मेल नहीं खाती है।
द क्विंट और एनडीटीवी ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।
अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने पाकिस्तान के आज टीवी के सीनियर प्रोड्यूसर आदिल अली से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। तस्वीर में नजर आ रहे एक शख्स बलूचिस्तान के मंत्री सरदार अब्दुल रहमान खेतान है और दूसरे पाक आर्मी के अधिकारी मोहम्मद यूसुफ मजोका हैं।
तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘हिंदू राजू कुमावत‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, यूजर ऑस्टिन गुजरात में रहता है। यूजर की प्रोफाइल को खंगालने के बाद हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पाक की खुफिया मीटिंग के नाम पर वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। आर्मी की पोशाक पहने नजर आ रहे शख्स पाकिस्तान आर्मी के अधिकारी मोहम्मद यूसुफ मजोका हैं। वहीं, तस्वीर में नजर आ रहे दूसरे शख्स बलूचिस्तान के मंत्री हैं, जिनका नाम सरदार अब्दुल रहमान खेतान है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।