Fact Check: बिल्डिंग से होती इस आतिशबाजी का दिवाली से नहीं है कोई संबंध

हमने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है। यह वीडियो दिवाली आयोजन का नहीं, बल्कि ताइवान में नए साल के उत्सव का पुराना वीडियो है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)| सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बहुत ऊंची बिल्डिंग से होती आतिशबाज़ी देखी जा सकती है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह ताइवान में दिवाली आयोजन का वीडियो है। हमने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है। यह वीडियो दिवाली आयोजन का नहीं, बल्कि ताइवान में नए साल के उत्सव का पुराना वीडियो है।

क्या है ये वायरल पोस्ट?

फेसबुक यूजर Gautam Allahbadia  ने वीडियो साझा किया और लिखा, “This building is in Taipei, Taiwan, with 101 floors, lit during Diwali.”

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

वायरल पोस्ट को जांचने के लिए, हमने सबसे पहले वायरल वीडियो के स्क्रीन ग्रैब को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस वायरल वीडियो में दिख रही आतिशबाज़ी Taiwan News के यूट्यूब चैनल पर मौजूद एक वीडियो में मिली। डिस्क्रिप्शन के अनुसार, वीडियो ताइवान के 2021 न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है।

विश्वास न्यूज़ को taiwannews.com.tw की एक खबर में भी यह वीडियो एम्बेडेड मिला। खबर में इस वीडियो के स्क्रीनशॉट का थंब इमेज भी इस्तेमाल किया गया है। खबर के अनुसार भी वीडियो ताइवान के 2021 न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है।

विश्वास न्यूज़ को इस वीडियो की झलकियां Lotnictwo.TV नाम के यूट्यूब चैनल पर भी 1 जनवरी 2021 को अपलोडेड एक वीडियो में मिलीं। इस वीडियो के साथ लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार भी वीडियो ताइवान के 2021 न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है।

विश्वास न्यूज़ को इस वीडियो की झलकियां Lotnictwo.TV नाम के यूट्यूब चैनल पर भी 1 जनवरी 2021 को अपलोडेड एक वीडियो में मिलीं। इस वीडियो के साथ लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार भी वीडियो ताइवान के 2021 न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है।

ये वीडियो टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान भी इस दावे के साथ वायरल हुआ था कि यह टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का वीडियो है। विश्वास न्यूज़ ने उस समय भी इसका फैक्ट चेक किया था। पूरी पड़ताल को यहाँ पढ़ा जा सकता है। उस समय इस विषय में हमने ताइवान न्यूज़ के लिए खबर को लिखने वाले चीफ रिपोर्टर क्रिस चैंग से भी संपर्क साधा था। उन्होंने हमें बताया था कि वीडियो ताइवान के 2021 न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है।

हमने इस वायरल वीडियो को शेयर करने वाले Gautam Allahbadia का अकाउंट स्कैन किया। यहाँ मौजूद जानकारी के अनुसार, यूजर दुबई का निवासी है।


निष्कर्ष: हमने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है। यह वीडियो दिवाली आयोजन का नहीं, बल्कि ताइवान में नए साल के उत्सव का पुराना वीडियो है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट