Fact Check: यॉट पलटने का यह वीडियो तूफान बिपरजॉय का नहीं, बल्कि यूएस का है
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो कोलंबिया नदी में यॉट के पलटने का है, यह मामला फरवरी 2023 में हुआ था। इस वीडियो का बिपरजॉय से कोई लेना-देना नहीं है।
- By: Umam Noor
- Published: Jun 16, 2023 at 06:24 PM
- Updated: Jun 16, 2023 at 06:32 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। गुजरात, मुंबई समेत कई राज्यों में आये चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर सोशल मीडिया पर दूसरे देशों की कई पुरानी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक यॉट को समंदर के तूफ़ान के बीच पलटते हुए देखा हुए जा सकता है। यूजर इस वीडियो को तूफान बिपरजॉय का बताते हुए शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो कोलंबिया नदी में यॉट के पलटने का है, यह मामला फरवरी 2023 में हुआ था। इस वीडियो का बिपरजॉय से कोई लेना-देना नहीं है। वायरल की जा रही पोस्ट भ्रामक है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”Cyclone Biparjoy Gujrat मे तूफ़ान वक्त से पहले लाएगा तबाही और भयंकर बर्बादी दहशत मे #Gujrat.”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को इनविड टूल पर अपलोड किया और कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल लेंस से सर्च किया। सर्च करने पर हमें यह वीडियो यूएसए टुडे की वेबसाइट पर अपलोड हुआ मिला। 6 फरवरी 2023 को छपी खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, यॉट के डूबने का यह मामला अमेरिका के ओरेगन तट का है’।
5 फरवरी, 2023 को द गार्जियन की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में दी गई जानकारी के अनुसार, ओरेगन और वाशिंगटन के बीच कोलंबिया नदी में बड़ी लहर से एक नाव पलट गई। अमेरिकी गार्ड्स ने हादसे के शिकार को बचा लिया।” पूरी खबर यहाँ पढ़ी जा सकती है।
इस वीडियो से जुड़ी जानकारी हमें USCG Pacific Northwest के वेरिफाइड ट्विटर पर भी मिली, पूरे थ्रेड यहां पढ़ी जा सकती है।
वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए हमने गुजरात दैनिक जागरण के सौराष्ट्र के संवाददाता नरेंद्र अहीर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “ यह वीडियो तूफ़ान बिपरजॉय का नहीं है।”
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पर ज़्यादा जानकारी दैनिक जागरण की इस खबर में पढ़ी जा सकती है।
पहले भी बिपरजॉय तूफान के नाम पर कई पोस्ट वायरल हुए हैं। फैक्ट चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो कोलंबिया नदी में यॉट के पलटने का है, यह मामला फरवरी 2023 में हुआ था। इस वीडियो का बिपरजॉय से कोई लेना-देना नहीं है।
- Claim Review : यॉट पलटने का यह वीडियो तूफान बिपरजॉय का है
- Claimed By : Rakesh Shah
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...