विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में यह वीडियो अबू धाबी का है, तुर्की का नहीं।
नई दिल्ली, विश्वास न्यूज़। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक इमारत में लगी आग को देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह तुर्की का वीडियो है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में यह वीडियो अबू धाबी का है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है “Turkey. A fire broke out in an entire residential tower in the center of the stricken city of Bodrum” जिसका हिंदी अनुवाद होता है “तुर्की। बोडरूम के केंद्र में एक पूरे आवासीय टावर में आग लग गई”
इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज के ज़रिये सर्च किया। खोजने पर हमें यह वीडियो The National News के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर Jun 18, 2021 को अपलोडेड मिला। वीडियो के साथ लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार वीडियो अबू धाबी का है।
हमें यह वीडियो Ahsoon Vlogs नाम के यूट्यूब चैनल पर भी इसी डिस्क्रिप्शन के साथ मिला कि वीडियो अबू धाबी का है।
हमें इस बारे में एक खबर gulfnews.com पर भी मिली। खबर के अनुसार, घटना अबू धाबी के अल मामौरा इलाके की है।
हमने इस विषय में गल्फ न्यूज़ की रिपोर्टर समिहा जमन से ट्विटर के ज़रिये संपर्क साधा। उन्होंने जवाब में कन्फर्म किया कि यह घटना अबू धाबी के अल मामौरा इलाके की है। उन्होने बताया कि यह आग 17 जून को लगी थी।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोग गलत दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं ‘Khaled Rahal’ नाम के एक फेसबुक यूजर। प्रोफाइल के अनुसार, यूजर के फेसबुक पर 125 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में यह वीडियो अबू धाबी का है, तुर्की का नहीं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।