Fact Check : आवाज निकालते हुए चीते के इस वीडियो का नहीं है कूनो से कोई संबंध
विश्वास न्यूज की पड़ताल में कूनो के नाम पर चीता का वायरल वीडियो यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका का निकला। इस वीडियो का कूनो में छोड़े गए चीतों से कोई संबंध नहीं है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Sep 21, 2022 at 01:23 PM
- Updated: Sep 21, 2022 at 01:37 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। नामीबिया से भारत लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़े जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक चीते को आवाज निकालते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को कूनो में छोड़े गए चीते का बताकर वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की। पता चला कि दावा भ्रामक है। दरअसल यह वीडियो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के मिनेसोटा के वाइल्ड कैट सेंक्चुअरी का है। यह वीडियो पुराना है। इसका कूनो के चीते से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर प्रेम तिवारी ने 17 सितंबर को 15 सेकंड का एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा : ‘सब तो ठीक है म्याऊ म्याऊ क्यों कर रहा है। #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस #kuno #chita’
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिख दिया गया है। पोस्ट को सच समझकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने कूनो के चीता के नाम पर वायरल वीडियो का सच पता लगाने के लिए सबसे पहले इनविड टूल का इस्तेमाल किया। इस टूल के माध्यम से कई कीफ्रेम्स निकाले गए। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया गया। ओरिजनल वीडियो हमें रेडिट डॉट कॉम पर मिला। इसे 26 नवंबर 2021 को अपलोड करते हुए इसकी कहानी बयां की गई। वीडियो के साथ लिखा गया कि दो भाइयों, किटू और लावणी के बीच प्यार। पूरा वीडियो यहां देखा जा सकता है।
www.reddit.com के वीडियो के ऊपर @wildcatsanctuary लिखा हुआ नजर आया। इस क्लू के आधार पर हमने गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि अमेरिका में यह सेंक्चुअरी है। पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने वाइल्ड कैट सेंक्चुअरी के फाउंडर एंड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर टैमी थाइज से संपर्क किया। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा चीता उनकी ही देखरेख में है। इसका जन्म यूनाइटेड स्टेट में ही हुआ था।
टैमी थाइज ने इस चीते से जुड़े कुछ वीडियो और पूरी स्टोरी भी हमारे साथ शेयर की। इसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के अंत में वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट अजय दूबे से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि कई यूजर्स ने इस वीडियो को अफ्रीकन चीता का समझकर शेयर किया था, जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
अब बारी थी चीते के वीडियो को कूनो का बताकर वायरल करने वाले फेसबुक यूजर की जांच करने की। फेसबुक यूजर प्रेम तिवारी की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि इनके 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में कूनो के नाम पर चीता का वायरल वीडियो यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका का निकला। इस वीडियो का कूनो में छोड़े गए चीतों से कोई संबंध नहीं है।
- Claim Review : कूनो के चीता का वीडियो
- Claimed By : फेसबुक यूजर प्रेम तिवारी
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
आशीष जी द्वारा की गई शानदार और इनडेप्थ्य पड़ताल.. ऐसे ही हमें डिजिटल पर चल रही भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ लड़ना है.. विश्वास टीम को बहुत बहुत बधाई