एक सीजी कलाकार द्वारा बनाई गई एनिमेटेड न वीडियो को वास्तविक बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो का वास्तविक घटना से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कार का एक वीडियो तेज़ी से वायरल किया जा रहा है। 5 सेकंड के इस वीडियो में एक कार को सड़क से जाती दो अन्य कारों से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ जाते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ यूज़र्स इस वीडियो को असली घटना का समझते हुए शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो असली घटना का है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि एनिमेटेड वीडियो है। एक सीजी कलाकार द्वारा बनाई गई दो वाहनों की छतों से उछलती हुई कार का एनिमेटेड वीडियो वास्तविक बताकर शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘अमन धीमान विश्वकर्मा’’ ने 27 मार्च को यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “जिसका साथ ईश्वर और समय देता है वो अच्छे अच्छे को मात देता है।”
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें असली वीडियो 2021 में शेयर किया गया मिला। हमें पता चला कि यह एनिमेटेड वीडियो है। सर्च में हमें ‘2NCS ‘ के वेरिफाइड इंस्टाग्राम हैंडल पर वायरल वीडियो अपलोड मिला। 6 अप्रैल 2021 को अपलोड वीडियो के हैशटैग में थ्री डी और एनिमेशन लिखा हुआ मिला।
वायरल वीडियो ‘2NCS ‘ के फेसबुक पेज पर भी 6 अप्रैल 2021 को अपलोड किया हुआ मिला। हमें इनके फेसबुक पेज पर ऐसे कई वीडियो मिले,जो एनिमेटेड है और सीजी कलाकार डियोनिस साका (DIONYS SAKA ) द्वारा बनाए गए हैं।
जांच में आगे हमने ‘2NCS ‘ के बारे में गूगल पर सर्च किया। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक,”डियोनिस साका ग्रीस के एक सीनियर-लीड ऑटोमोटिव सीजी कलाकार हैं। डियोनिस ने 13 साल की उम्र में सीजी चित्र और एनिमेशन बनाना शुरू किया था। डियोनिस ने कई सारे एनिमेशन वीडियोज को बनाया है।” एनिमेशन वीडियो बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले सॉफ़्टवेयर का विवरण भी इनकी वेबसाइट पर मौजूद है।
वायरल दावे की पुष्टि के लिए हमने डियोनिस साका के साथ ईमेल के जरिए संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, ‘वीडियो उन्होंने ही बनाया है और ये एक सीजी वर्क है।’
पड़ताल के अंत में हमने इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की जांच की। जांच में पता चला कि यूजर पंचकूला का रहने वाला है।
पहले भी ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसकी जांच विश्वास न्यूज़ ने की थी। आप हमारी उस फैक्ट चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष: एक सीजी कलाकार द्वारा बनाई गई एनिमेटेड न वीडियो को वास्तविक बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो का वास्तविक घटना से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।