Fact Check: सपा नेता के महात्मा गांधी की प्रतिमा से लिपटकर रोने का यह वीडियो स्वतंत्रता दिवस का नहीं, गांधी जयंती का है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में सपा नेता से जुड़ा वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। वायरल वीडियो तकरीबन एक साल पुराना है, जिसे स्वतंत्रता दिवस से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Aug 18, 2022 at 04:48 PM
- Updated: Aug 22, 2022 at 11:45 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर सपा नेता का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें वह महात्मा गांधी की प्रतिमा से लिपटकर रोते-बिलखते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में नेता महात्मा गांधी की प्रतिमा को पकड़कर बापू-बापू कहते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो को हालिया बताते हुए इसे 15 अगस्त से जोड़ रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। वायरल वीडियो गांधी जयंती का है, जिसे स्वतंत्रता दिवस से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Khumseng Langching ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इंग्लिश में लिखा है, “Hppy Independence day bapu।”
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इस पोस्ट को मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है। पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो News24 के यूट्यूब चैनल पर 3, अक्टूबर 2021 को अपलोड मिला। वीडियो को अपलोड कर लिखा गया, “गांधी की मूर्ति पकड़कर ‘बापू-बापू’ कहते हुए रो पड़े SP नेता गालिब, Social Media पर जमकर छाए।”
हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट UP Ki Baat के यूट्यूब चैनल पर मिली। 2 अक्टूबर 2021 को अपलोड वीडियो में बताया गया, ‘महात्मा गांधी की जयंती पर एक बार फिर से सपा नेताओं का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। सपा नेता गालिब खान ‘बापू-बापू’ कहते हुए फूट-फूट कर रोते नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां गालिब खान महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सिर रख कर रो रहे हैं, वहीं उनके अन्य समर्थक भी काफी गमगीन दिख रहे हैं। वो गालिब खान को ढांढस बंधा रहे हैं और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।’ पूरा वीडियो यहां देखें।
वायरल वीडियो से जुड़ी कई अन्य न्यूज़ रिपोर्ट्स को आप यहां पर पढ़ सकते हैं। हमारी जांच से यह बात स्पष्ट हुई कि वीडियो पुराना है और गांधी जयंती से जुड़ा है। इसका हालिया समय से कोई संबंध नहीं है।
वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने जागरण डॉट कॉम के डिप्टी चीफ सब एडिटर उमेश तिवारी से सम्पर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो पुराना है और पिछले वर्ष गांधी जयंती का है। उन्होंने आगे बताया कि संभल में प्रशासन द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति न दिए जाने पर रोने लगे थे।
पड़ताल के अंत में हमने इस वीडियो को हालिया बताकर शेयर करने वाले यूजर की जांच की। जांच में पता चला की यूजर शिलांग का रहने वाला है। फेसबुक पर यूजर के दो हज़ार से ज्यादा फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में सपा नेता से जुड़ा वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। वायरल वीडियो तकरीबन एक साल पुराना है, जिसे स्वतंत्रता दिवस से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी की प्रतिमा से लिपटकर रोते समाजवादी पार्टी के नेता।
- Claimed By : Khumseng Langching
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...