: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि रोड रेज का वायरल वीडियो, जिसे दिल्ली का बताया जा रहा है, वह असल में मेक्सिको का है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि गाड़ी में बैठे व्यक्ति को सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मारते देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह मामला दिल्ली का है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। मेक्सिको में हुई रोड रेज की घटना को कुछ लोग दिल्ली का बताकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मामला दिसंबर 2022 का है।
दिनेश खन्ना नाम के फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को 3 जनवरी 2023 को शेयर किया। वायरल वीडियो में कार द्वारा एक आदमी को टक्कर मारते देखा जा सकता है। वीडियो में टक्कर लगने के बाद आदमी उछल कर दूर जा गिरता है। इसके बाद गाड़ी उस आदमी को फिरसे मरने की कोशिश करती है।
वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘रोड रेज दिल्ली।”
इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस वीडियो के InVID टूल की मदद से कीफ्रेम्स निकाले और फिर इन कीफ्रेम्स को हमने गूगल रिवर्स इमेज की सहायता से सर्च किया। पड़ताल में हमारे हाथ अल मानना नाम की स्पैनिश वेबसाइट की 4 दिसंबर 2022 की एक खबर लगी, जिसमें वायरल वीडियो के की फ्रेम्स को देखा जा सकता है। खबर के अनुसार, यह घटना मेक्सिको के मेटेपेक नगर पालिका में कैले टेक्नोलोजिको से गुजरते हुए एवेनिडा इंडिपेंडेंसिया की है।
हमें यह वीडियो ‘रिपोर्ट वाइये डे टॉलुका’ (Reporte Valle de Toluca) न्यूज वेबसाइट के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी मिला। 4 दिसंबर 2022 को अपलोड इस पोस्ट में इस घटना की लोकेशन ‘पॉइंट दे क्रीसा’, मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट के सामने, मेटेपेक का बताया गया।
यहाँ से क्लू लेते हुए हमने गूगल मैप्स पर ढूंढा। हमें यही लोकेशन मिली, जो मेक्सिको के मेटेपेक में थी। वीडियो में दिख रही जगह और प्वाइंट दे क्रीसा’ मेक्सिको में समानता नीचे दिए गए कोलाज में साफ़ देखी जा सकती है।
इसके बाद हमने गूगल कीवर्ड सर्च से ढूंढा कि क्या दिल्ली में ऐसी कोई घटना हाल-फिलहाल में हुई है? हमें एनडीटीवी की वेबसाइट पर 3 जनवरी 2024 की एक खबर मिली, जहाँ दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर हुई एक समान घटना का जिक्र था, जहाँ एसयूवी में बैठे एक चालक ने सड़क पर खड़े एक विक्रेता पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी। खबर में अपलोड वीडियो को देखने पर पता चला कि यह वीडियो वायरल वीडियो से बिलकुल अलग था।
हमने इस मामले में दैनिक जागरण के दिल्ली रिपोर्टर वीके शुक्ल से भी संपर्क साधा। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि वीडियो दिल्ली का नहीं है।
इस गलत पोस्ट को दिनेश खन्ना नाम के एक फेसबुक यूजर ने 3 जनवरी को अपलोड किया था। यूजर दिल्ली का रहने वाला है और उसके फेसबुक पर 9000 से अधिक फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: : हमने अपनी पड़ताल में पाया कि रोड रेज का वायरल वीडियो, जिसे दिल्ली का बताया जा रहा है, वह असल में मेक्सिको का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।