Fact Check: गटर में गिरे लड़के को बचाने का यह वीडियो पाकिस्तान का है, मुंबई का नहीं

Vishvas News ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो मुंबई का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है। वायरल दावा फेक है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़): सोशल मीडिया पर आज कल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को गटर में गिरे एक लड़के को बाहर निकालते देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई के डोंगरी इलाके का है। Vishvas News ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो मुंबई का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है। वायरल दावा फेक है।

क्या हो रहा है वायरल?

वायरल वीडियो में कुछ लोगों को गटर में गिरे एक लड़के को बहार निकालते देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई के डोंगरी इलाके का है। पोस्ट के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा है “Man saved from manhole near dongri.”

पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

हमने वीडियो के invid टूल की मदद से कीफ़्रेम निकाले और फिर इन कीफ़्रेमस को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें 28 जुलाई , 2020 को https://jang.com.pk/ पर यह खबर मिली। खबर के मुतबिक, घटना पाकिस्तान के कराची शहर में बनारस चौक में एक कैफे अल-वतन के बाहर की है। खबर के अनुसार, क्षेत्र के निवासियों ने लड़के को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्टेबल बताई जा रही है।

हमें यह वीडियो nurses pk नाम के एक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। यह वायरल वीडियो का विस्तृत वर्जन था। कैप्शन में लिखा था “BANARAS COLONY 1 Child Falls In Gutter Hole || Heavy Rain Karachi|| A Boy Falls In Gutter Whole In Karachi Rain Water”

https://www.youtube.com/watch?v=wtRt7hnYCXE&feature=youtu.be

इस विषय में ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने जंग डॉट कॉम के डिजिटल नेशनल एडिटर इमरान बशीर से फ़ोन पर बात की। उन्होंने कन्फर्म किया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के कराची का ही है।

इस गलत पोस्ट को शेयर करने वाले ट्विटर यूजर xo@xo21426524 की सोशल स्कैनिंग करने पर हमने पाया गया कि वह जून 2018 में ट्विटर से जुड़े हैं और ट्विटर पर इसके 80 फ़ॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: Vishvas News ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो मुंबई का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है। वायरल दावा फेक है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट