Fact Check: पीएम मोदी और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का यह वीडियो एडिटेड है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो एडिटेड निकला। असली वीडियो में पीएम मोदी टीवी पर जुलाई, 2019 में चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का लाइव टेलीकास्ट देख रहे थे। एडिटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए वीडियो को एडिट कर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के वीडियो को जोड़ दिया गया है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Dec 1, 2023 at 03:30 PM
- Updated: Dec 2, 2023 at 03:14 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक कॉन्फ्रेंस रूम में टीवी पर कथित रूप से कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के प्रवचन को सुनते हुए दिखाया गया है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी गौ हत्या पर अनिरुद्धाचार्य महाराज के प्रवचन को सुन हैरान हो गए।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पीएम मोदी का वायरल वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो जुलाई, 2019 का है, जब पीएम मोदी टीवी पर चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का लाइव टेलीकास्ट देख रहे थे। एडिटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए वीडियो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के क्लिप को जोड़ दिया गया है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज ‘bhagbtkhtha‘ ने 29 नवंबर को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, “गौ हत्या पर बोले महाराज जी की मोदी जी हो गए हैरान।”
पड़ताल
इस पोस्ट की जांच के लिए विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज टूल पर सर्च किया। वीडियो में इस्तेमाल किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो हमें बिजनेस टुडे के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर 22 जुलाई 2019 को शेयर किया हुआ मिला। असली वीडियो में पीएम मोदी को चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग के वीडियो को देखते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ है, “PM Modi witnesses Chandrayaan-2 lift off, congratulates ISRO
“दूरदर्शन नेशनल” और एएनआई ने भी 22 जुलाई 2019 को असली वीडियो को इसी जानकारी के साथ अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था।
जांच के दौरान हमें असली वीडियो एबीपी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 22 जुलाई 2019 को अपलोड किया हुआ मिला। वीडियो के साथ विवरण में लिखा गया था,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण देखा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 22 जुलाई को भारत का दूसरा चंद्र अभियान शुरू किया। चंद्रयान-2 को पहले तकनीकी खराबी के कारण एक सप्ताह पहले रोक दिया गया था। प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में हुआ। चंद्रयान-2 चांद के दक्षिणी हिस्से को कवर करेगा।”
हमने इस विषय में बीजेपी के प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से भी संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो एडिटेड है।
हमने कीवर्ड से ढूंढा मगर हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें पीएम मोदी को कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का प्रवचन सुनते दिखाया गया हो।
पड़ताल के अंत में फर्जी वीडियो को वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक पेज ‘bhagbtkhtha’ के 28 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो एडिटेड निकला। असली वीडियो में पीएम मोदी टीवी पर जुलाई, 2019 में चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का लाइव टेलीकास्ट देख रहे थे। एडिटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए वीडियो को एडिट कर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के वीडियो को जोड़ दिया गया है।
- Claim Review : गौ हत्या पर बोले महाराज जी की मोदी जी हो गए हैरान
- Claimed By : फेसबुक पेज ‘bhagbtkhtha'
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...